22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना में बेखौफ अपराधियों ने रेस्टोरेंट में घुस कर मांगी रंगदारी, नहीं देने पर कार चढ़ा कैशियर का तोड़ा पैर

घायल सोनू कुमार नालंदा का रहने वाला है और उसने बताया कि रेस्टोरेंट बंद कर वह स्टाफ से साफ-सफाई करवा रहे थे. इसी दौरान कार से पांच-छह युवक रेस्टोरेंट का शटर उठाकर अंदर घुस गये.

पटना के गर्दनीबाग थाने के अनिसाबाद स्थित टॉप इन टाउन रेस्टोरेंट में घुस कर पांच बदमाशों ने रंगदारी मांगी और जब पैसा नहीं दिया, तो पहले स्टाफ के साथ मारपीट की और फिर कैशियर सोनू कुमार के पैर पर कार चढ़ा दिया, जिससे उसका पैर टूट गया. चार पहिया वाहन से भाग रहे अपराधियों में से एक को रेस्टोरेंट के स्टाफ ने पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया है.

पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गयी

मौके से पकड़ा गया प्रकाश नाम का शख्स एयरपोर्ट थाना क्षेत्र के कौशल नगर का रहने वाला है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर गर्दनीबाग थाने की पुलिस पहुंची और आरोपित को अपने साथ थाने ले गयी. घटना शनिवार की देर रात की है. पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गयी है. इस संबंध में घायल सोनू कुमार ने थाने में लिखित आवेदन दिया है.

रेस्टोरेंट बंद कर साफ-सफाई कर रहे थे स्टाफ

घायल सोनू कुमार नालंदा का रहने वाला है और उसने बताया कि रेस्टोरेंट बंद कर वह स्टाफ से साफ-सफाई करवा रहे थे. इसी दौरान कार से पांच-छह युवक रेस्टोरेंट का शटर उठाकर अंदर घुस गये. जब उनसे बोला गया कि रेस्टोरेंट बंद हो गया, तो सभी कहने लगे कि तुम तेज बन रहे हो. चुपचाप जितना पैसा मांग रहे हैं, दे दो, नहीं तो अंजाम अच्छा नहीं होगा. जब इसका विरोध किया, तो स्टाफ के साथ मारपीट शुरू कर दी. मैं भागा-भागा आया, तो मुझे भी खूब पीटा और फिर बाहर निकाल कर मुझे गिरा दिया. इसके बाद कार पर बैठ भागने के दौरान मेरे पैर पर कार को चढ़ा दिया, जिससे मेरा पैर टूट गया.

Also Read: Nepal Plane Crash : बिहार के एक युवक की नेपाल विमान हादसे में मौत, बेटे की मृत्यु से सदमे में परिवार

बगल के ही दुकानदार पर लगाया आरोप

घायल सोनू ने बताया कि यह पूरी घटना बगल के ही दुकानदार ने करवाया है. कुछ दिन पहले किसी बात को लेकर हम लोगों का दुकानदार के मालिक के साथ बहस हुई थी. उस वक्त उसने कहा था कि देख लेंगे तुम सब को. मुझे यकीन है कि ये सारे लड़के उसी ने बुलाकर रंगदारी मंगवायी और मारपीट करवायी. हालांकि थानेदार ने कहा कि अब तक इस मामले में आवेदन नहीं दिया गया है, लेकिन एक लड़के को पकड़ा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें