राजधानी पटना सोमवार की सुबह एक बार फिर गोलियों की तड़तड़ाहट से थर्रा उठा. पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र के कुर्जी मोड़ रोड में बाइक सवार चार अपराधियों ने कार सवार वार्ड पार्षद के पति निलेश मुखिया को दिनदहाड़े गोलियों से भून दिया. इसके बाद अपराधी मौके से फरार हो गए. वर्तमान में निलेश मुखिया की पत्नी सुचित्रा सिंह वार्ड संख्या 22 बी से पार्षद है. साथ ही निलेश मुखिया भी भाजपा से जुड़े हुए हैं. घटना के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस को वहां से पांच खोखे भी बरामद हुए.
कार्यालय जाते समय अपराधियों ने मारी गोली
घटना सोमवार की सुबह उस वक्त हुई जब वह निलेश कुर्जी मोड़ से साई मंदिर जाने वाले रोड में स्थित अपने कार्यालय के अंदर जाने के लिए कार को टर्न कर रहे थे. टर्निंग के पास ही दो बाइक सवार चार अपराधियों ने घेर कर उनपर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. इस घटना में निलेश मुखिया को पांच गोली लगी. आनन-फानन में कार सवार दो अन्य लोगों ने उन्हें सबसे पहले कुर्जी अस्पताल पहुंचाया, जहां से उन्हें रूबन अस्पताल में एडमिट करा दिया गया. जहां उनका इलाज चल रहा है जहां उनकी हालत गंभीर है. लेकिन पुलिस के अनुसार निलेश खतरे से बाहर हैं.
अस्पताल में चल रहा इलाज
बता दें कि सोमवार की सुबह यह घटना 9 बजकर 3 मिनट पर हुई है. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर दीघा थाना, पाटलिपुत्र और बुद्धा कॉलोनी थाने की पुलिस पहुंच गयी. पुलिस को मौके से पांच खोखा बरामद हुआ है, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया. निलेश मुखिया का घर दीघा गेट नंबर 65 है और वो हर दिन 9 से दस के बीच वह कार्यालय पहुंचते थे. वहीं इस मामले में पुलिस का कहना है कि निलेश मुखिया का अस्पताल में इलाज चल रहा है.
शूटरों की तलाश में छापेमारी
इस घटना के संबंध में पाटलिपुत्र थाने की पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है. थानेदार एसके शाही ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है. अपराधियों की पहचान के लिए सीसीटीवी फूटेज खंगाला जा रहा है. साथ ही परिजनों से भी पूछताछ की जा रही है, लेकिन अभी किसी का भी नाम सामने नहीं आया है. शूटरों की तलाश में छापेमारी की जा रही है.
मैंने बाल बनाना छोड़ देखा तो निलेश भइया को मार रहा था गोली…
वहीं घटना के संबंध में प्रत्यक्षदर्शी उदय ने बताया कि निलेश भइया ने ही मुझे यहां दुकान लगाने दिया है. मैं बाल बना रहा था, तभी टायर फटने जैसी जोरदार आवाज हुई. इसके बाद जब मैंने बाल बनाना छोड़ पीछे मुड़कर देखा तो निलेश भइया पर कुछ लोग ताबड़तोड़ फायरिंग कर रहे थे. सभी के सभी हेलमेट पहने हुए थे. एक बाइक सवार दो अपराधी कार के आगे और दूसरा बाइक कार के शीशा के पास लगाकर रोक दिया. दोनों पर से एक-एक अपराधी उतरे और उनपर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. पांच राउंड गोली चलने के बाद दोनों अपराधी बाइक पर बैठे और हवाई फायरिंग करते हुए पीएनएम मॉल से होते हुए सांई मंदिर की ओर फरार हो गये.
वार्ड 22बी के पार्षद सुचित्रा सिंह के पति है निलेश मुखिया
निलेश मुखिया वार्ड 22बी की पार्षद सुचित्रा सिंह के पति है. सुचित्रा सिंह नगर के सशक्त स्थायी समिति के सदस्य भी है. परिजनों ने बताया कि वह हर दिन फॉर्च्यूनर कार से कार्यालय जाते थे. सोमवार को फॉर्च्यूनर कार्यालय में ही था. वह घर से कहकर निकले कि ऑफिस जा रहे हैं. जिस स्विफ्ट कार पर वह बैठे थे. उसमें तीन आदमी था. मिली जानकारी के अनुसार कार आशुतोष कुमार चला रहे थे. बगल में निलेश मुखिया और पीछे सेठ जी नाम का शख्स बैठा हुआ था.
Also Read: मुजफ्फरपुर में बढ़ते अपराध को लेकर SSP की बड़ी कार्रवाई, सात SHO समेत 15 अधिकारियों पर गिरी गाज
सम्राट चौधरी ने राज्य सरकार पर बोला हमला
इधर, दिन दहाड़े हुई इस हत्या के बाद बीजेपी बिहार सरकार पर हमलावर है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने हमला करते हुए कहा कि दिन दहाड़े किसी को इस तरह गोली मारा जाना दुर्भाग्य की बात है. बिहार में हर तरफ अराजकता है. इस दौरान उन्होंने उन्होंने बेगूसराय में हुई हत्या पर भी राज्य सरकार को घेरते हुए कहा कि वहां दलित बहनों के साथ अत्याचार किया गया. सम्राट चौधरी ने कहा कि राज्य की कानून व्यवस्था बदहाल हो गई है अररिया में पति को खूंटा से बांध कर उसकी पत्नी के साथ दुराचार किया गया. इस दौरान वो राज्य सरकार पर लगातार हमलावर दिखे.