23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना में अपराधियों ने IIFL गोल्ड फाइनेंस से चार करोड़ का सोना लूटा, स्टाफ को बाथरूम में बंद कर हुए फरार

लूट के बाद भागने के क्रम में अपराधियों ने मैनेजर धीरज कुमार को पिस्टल की बट से मारकर घायल कर दिया. इसके बाद तीन स्टाफ व तीन ग्राहकों को एक बाथरूम में बंद कर फरार हो गये.

पटना. गर्दनीबाग थाने की अनिसाबाद पुलिस कॉलोनी के सामने भागवत कॉम्प्लेक्स के फर्स्ट फ्लोर पर स्थित आइआइएफएल गोल्ड फाइनेंस में चार अपराधियों ने शुक्रवार को आठ किलो सोना लूट लिया. इसकी कीमत करीब चार करोड़ रुपये बतायी जा रही है. अपराधी कंपनी कार्यालय में दोपहर 3:15 बजे घुसे और महज 20 मिनट में सारे सोने के गहनों को एक बैग में लेकर फरार हो गये. भागने के क्रम में अपराधियों ने मैनेजर धीरज कुमार को पिस्टल की बट से मारकर घायल कर दिया. इसके बाद तीन स्टाफ व तीन ग्राहकों को एक बाथरूम में बंद कर दिया.

पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे के डीवीआर की जांच की

कुछ देर बाद में सभी बाथरूम के दरवाजे को तोड़कर बाहर निकले और फिर मैनेजर ने गर्दनीबाग थाने की पुलिस को चार बजे जानकारी दी. इसके बाद 10-15 मिनट में पुलिस के आलाधिकारियों के साथ आसूचना इकाई की टीम घटनास्थल पर पहुंची. सबसे पहले पुलिस टीम ने कार्यालय में लगे सीसीटीवी कैमरे के डीवीआर की जांच की. एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो ने जांच के लिए सिटी एसपी मध्य अंबरीश राहुल व सिटी एसपी पूर्वी संजय कुमार के नेतृत्व में एसआइटी बनायी है.

तीन घंटे के अंदर 100 मीटर की दूरी पर दो जगहों पर लूट

खास बात है कि दोपहर करीब 12:30 बजे से एक बजे दिन के बीच में अपराधियों ने पुलिस कॉलोनी के सामने महालक्ष्मी ज्वेलर्स शॉप में लूटपाट की और फिर से 3:15 बजे आइआइएफएल गोल्ड फाइनेंस के कार्यालय से आठ किलो सोने की लूट कर दी. दोनों ही घटना महज 100 मीटर की दूरी पर तीन घंटे के अंदर होने के बाद पुलिस प्रशासन में खलबली मच गयी. महालक्ष्मी ज्वेलर्स शॉप और आइआइएफएल गोल्ड फाइनेंस के कार्यालय के बीच सात मार्केट का अंतर है.

Also Read: 17 साल बाद शेखपुरा कोर्ट का फैसला,पूर्व सांसद राजो सिंह हत्याकांड में 5 आरोपित बरी, 2005 में हुई थी हत्या
खगौल से चार को पकड़ा, देर रात तक पूछताछ

सूत्रों का कहना है कि चारों अपराधियों की तस्वीरें सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयीं और उसके आधार पर एसआइटी ने खगौल और पुनपुन इलाके में छापेमारी कर चार संदिग्धों को पकड़ा है. इन सभी से खगौल थाने में एसएसपी ने खुद देर रात तक पूछताछ की. हालांकि, पूछताछ को काफी गुप्त रखा गया था और अन्य अपराधियों को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही थी. एसएसपी डॉ मानवजीत सिंह ढिल्लो ने बताया कि एसआइटी का गठन कर दिया गया है और अपराधियों को पकड़ने के लिए छापेमारी जारी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें