पटना के कदमकुआं थाना क्षेत्र के मुसल्लहपुर स्थित एक प्रिटिंग प्रेस से दो शातिर 60 हजार रुपये से भरा बैग लेकर फरार हो गये. इस संबंध में एसपी सिंह ने कदमकुआं थाने में आवेदन दिया है. घटना देर शाम पांच से छह बजे की है. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस ने पहुंच कर जांच की. घटना उस वक्त हुई जब एसपी सिंह बैंक से पैसा निकाल कर दुकान पहुंचे थे और जैसे ही पैसा रख बाथरूम के लिये निकले कि दो शातिर पैसे से भरा बैग लेकर फरार हो गये.
पीछा करते आ रहे थे दोनों शातिर
मिली जानकारी के अनुसार एसपी सिंह कदमकुआं थाना क्षेत्र स्थित एक बैंक से पैसा लेकर निकले थे. उसके बाद बगैर रुके वे मुसल्लहपुर स्थित अपने प्रिंटिंग प्रेस चले आये. वहीं दोनों शातिर घात लगाये अंधेरा होने का इंतजार कर रहे थे, तभी एसपी सिंह बाथरूम के लिये चले गये. जब वे वापस आये तो पता चला टेबल पर रखा बैग नहीं है.
सीसीटीवी कैमरे में दिखे दो अपराधी
पीड़ित ने पास लगे सीसीटीवी कैमरे को देखा तो उसमें एक युवक साल ओढ़े हाथों में कुछ छिपाये जाता दिखा है. पीड़ित अगमकुआं थाना क्षेत्र के हाउसिंग कॉलोनी के रहने वाले हैं. फिलहाल पुलिस सीसीटीवी के आधार पर आरोपित के धर पकड़ में लगी है.
पुलिस मुख्यालय के सामने बाइक सवार बदमाशों ने छीना मोबाइल फोन
पटना में हुई एक अन्य आपराधिक घटना में बाइक सवार बदमाश रूकनपुरा वेदनगर निवासी प्रियांशी कुमारी का मोबाइल फोन सरदार पटेल भवन पुलिस मुख्यालय के सामने से छीन कर फरार हो गये. इस संबंध में प्रियांशी ने शास्त्रीनगर थाने में मामला दर्ज करा दिया है. प्रियांशी ने पुलिस को जानकारी दी है कि वह अपने घर से टेंपो से इनकम टैक्स की ओर जा रही थी. इसी दौरान बाइक पर सवार दो बदमाश पहुंचे और सरदार पटेल भवन के सामने चलती टेंपो में मोबाइल फोन छीन कर फरार हो गये. इधर, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुटी है.