22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना में अपराधियों का दुस्साहस, अपार्टमेंट की पार्किंग में घुसकर महिला के गले से छीनी सोने की चेन

पीड़िता के पति ने पुलिस को बताया कि वह साढ़े सात बजे के करीब स्कूटी से पत्नी और वे अपार्टमेंट के नीचे पहुंचे. स्कूटी खड़ी कर ही रहे थे कि अचानक से तेज रफ्तार में पल्सर सवार दो अपराधी अंदर घुस गये. वे कुछ समझ पाते कि बाइक सवार पीछे बैठा अपराधी पत्नी के गले से आठ ग्राम की सोने की चेन छीन ली.

पटना में अब स्नैचरों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि अब अपार्टमेंट में घुस कर स्नैचिंग की घटना को अंजाम देने लगे हैं. ताजा मामला शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र के पूर्वी पटेल नगर स्थित रोड नंबर 6 के गौरा अपार्टमेंट का है, जहां दो अपराधी शाम 7:30 बजे के करीब पार्किंग के अंदर घुसकर पति के सामने पत्नी के गले से चेन छीन कर फरार हो गये. दोनों अपराधी पल्सर बाइक पर सवार थे. इस संबंध में पीड़िता के पति मनोरंजन कुमार ने शास्त्रीनगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करवायी है. घटना के बाद पूरे अपार्टमेंट में हड़कंप मच गया. जानकारी मिलते ही मौके पर शास्त्रीनगर थाने की पुलिस पहुंच गयी और मामले की जांच शुरू कर दी.

पीछा करते आये अपराधी, स्कूटी लगाते ही झपट ली चेन

पीड़िता के पति ने पुलिस को बताया कि वह साढ़े सात बजे के करीब स्कूटी से पत्नी और वे अपार्टमेंट के नीचे पहुंचे. स्कूटी खड़ी कर ही रहे थे कि अचानक से तेज रफ्तार में पल्सर सवार दो अपराधी अंदर घुस गये. वे कुछ समझ पाते कि बाइक सवार पीछे बैठा अपराधी पत्नी के गले से आठ ग्राम की सोने की चेन छीन ली. चेन छीनकर भाग रहे शातिरों का दोनों ने पीछा किया, लेकिन तब तक वे फरार हो चुके थे.

बाइक सवार अपराधियों ने झपटा महिला का पर्स

इधर, एक दूसरे मामले में एसकेपुरी थाना क्षेत्र के शिव मंदिर के पास रहने वाली एक महिला का पर्स बाइक सवार अपराधियों ने झपट लिया. घटना तब हुई, जब वह घर से मार्केटिंग के लिए निकली थी. महिला का नाम मधु है. मधु घर से कुछ दूरी पर पहुंची ही थी कि पीछे से बाइक सवार दो अपराधी आये और महिला के हाथ से पर्स को झपट लिया और फरार हो गये. इस संबंध में पीड़ित महिला ने एसकेपुरी थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है.

Also Read: पटना मेट्रो: बेली रोड के एलिवेटेड रूट पर तेजी से चल रहा काम, अंडरग्राउंड स्टेशन के लिए मार्च 2024 से खुदाई
हेलमेट पहने थे शातिर 

पीड़िता ने बताया कि पर्स में एटीएम, मोबाइल और तीन हजार रुपये थे. पीड़िता ने बताया कि दोनों शातिर हेलमेट पहने हुए थे. अपाचे बाइक से आये थे. पीड़िता ने पुलिस को बाइक के नंबर की भी जानकारी दी है. घटना के बाद पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला है, जिसमें पर्स झपटने वाले शातिर दिखायी दिये हैं. उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें