15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : पॉकेट में पॉस मशीन सटा बैंक अकाउंट से उड़ा लेते थे पैसे, पुलिस ने चार शातिरों को किया गिरफ्तार

आरोपितों की पहचान के बाद पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी और सादे लिबास में वहां पुलिसकर्मी तैनात कर दिये गये. बुधवार को फिर से गिरोह के सदस्य मंदिर पहुंचे. मौका देखते ही पुलिस ने गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया.

वाइ-फाइ एटीएम कार्ड या डेबिट कार्ड धारक सावधान! क्यों अब साइबर ठग पॉश मशीन लेकर घूम रहे हैं. शातिर कब आपके पॉकेट में सटा कर आपके खाते से पैसे की निकासी कर लेगा आपको पता भी नहीं चलेगा. ऐसे ही गिरोह का भंडाफोड़ कोतवाली थाने की पुलिस ने बुधवार को की है. गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है.

गिरफ्तार किए गए आरोपित 

गिरफ्तार आरोपितों में गया के टेनकुप्पा थाना के महियारपुर गांव निवासी 28 वर्षीय 12वहीं छात्र राजीव रंजन कुमार, 21 वर्षीय छात्र उज्जवल राज, 23 वर्षीय अभिमन्यु कुमार और 26 वर्षीय राजवीर राज शामिल हैं. सभी आरोपित 12वहीं पास हैं. तीन पेटीएम पॉश मशीन, चार स्मार्ट मोबाइल, दो मोटर साइकिल और एक एटीएम कार्ड बरामद किया गया है.

15 हजार रुपये से अधिक की निकासी कर ली गयी

इस गिरोह की जानकारी तब हुई जब बिहार पुलिस के आर के यादव नामक सिपाही के खाते से शातिरों ने 15 हजार रुपये अधिक की निकासी कर ली थी. इस घटना के बाद जब सिपाही ने मैसेज का समय देखा तो पता चला कि उस वक्त वह मंदिर में पूजा कर रहे थे. सीसीटीवी को देखा गया तब जाकर पता चला कि दो शख्स पॉकेट में पॉश मशीन को सटाया और चार बार में 15 हजार रुपये से अधिक की निकासी कर ली गयी.

आरोपितों की पहचान के बाद पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी

आरोपितों की पहचान के बाद पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी और सादे लिबास में वहां पुलिसकर्मी तैनात कर दिये गये. बुधवार को फिर से गिरोह के सदस्य मंदिर पहुंचे. मौका देखते ही पुलिस ने गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया.

भीड़-भाड़ वाले एरिया को करते हैं टारगेट

गिरोह के शातिर पटना के विभिन्न भीड़-भाड़ वाले एरिया को टारगेट करते हैं. मिली जानकारी के अनुसार महावीर मंदिर, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, टिकट काउंटर आदि जगहों पर जाकर पॉश मशीन को एक्टिव कर देते हैं. इसके बाद उसे लोगों के पॉकेट में सटा देते हैं. जिनका वाइ-फाई कार्ड रहा वह उनका पांच हजार रुपये तक खाता से कट गया. ऐसा कर के एक व्यक्ति के खाते से कई बार पैसे की निकासी कर लेते हैं. मोबाइल की तरह पॉश मशीन पर लेदर का कवर लगाये रहते हैं, जिससे लोगों को शक न हो.

गिरोह में लड़की भी शामिल

बताया जा रहा है कि इस गिरोह में एक दर्जन से अधिक शातिर शामिल है और सभी के सभी गया के हैं. यही नहीं गिरोह के मास्टरमाइंड ने लड़की को भी शामिल कर रखा है. लड़की महिलाओं और लड़कियों को टारगेट करती थी. उनके पर्स में सटा कर खाते से पैसे की निकासी कर लेती थी. पुलिस बाकी के शातिरों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है. पूछ-ताछ के दौरान यह भी पता चला है कि पकड़ाये व्यक्ति बैंक में गलत गलत नाम से जाली खाता खुलवाये हुये हैं, जो उनके पेटीएम पॉश मशीन से लिंक होता है. निकासी के समय उसी खाता में रुपये ट्रांसफर करते हैं, ताकि वे पकड़े न जाये.

Also Read: Indian Railways: पटना-रांची जनशताब्दी एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें रहेंगी रद्द, यहां देखें पूरी लिस्ट
आरोपितों ने बताया कि पूरा गांव इसी धंधे में संलिप्त

पुलिस को पूछताछ के दौरान कई चौंकाने वाली जानकारी मिली है. इस संबंध में थानाध्यक्ष संजीत कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित जिस गांव से हैं. वहां 90 प्रतिशत लोग यही धंधा कर रहे हैं. यही नहीं इसके आसपास के गांव के युवक और युवतियां इसी धंधे में शामिल हो गये. पूरा गांव साइबर ठगी कर अपना जीवन यापन कर रहा है. थानाध्यक्ष ने बताया कि चारों को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें