बिहार की राजधानी पटना में एक मगरमच्छ देखा गया. यह मगरमच्छ खाजेकला थाना क्षेत्र के मीतन घाट के करीब गंगा नदी में दिखा. इस दौरान गंगा नदी में बड़ी संख्या में लोग स्नान कर रहे थे. मगरमच्छ को देखते ही गंगा स्नान करने वालों में अफरा-तफरी मच गयी. काफी देर तक मगरमच्छ गंगा घाट के किनारे घुमता रहा. इसी बीच लोगों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस और वन विभाग को दी. गंगा घाट पर मगरमच्छ है इसकी सूचना आसपास के इलाके में आंधी की तरह फैल गयी. देखते-देखते लोगों की भीड़ मीतन घाट पर जुट गयी.
सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस की टीम ने लोगों से गंगा स्नान नहीं करने की अपील की. बताया जा रहा है कि करीब छह से सात फीट का यह घड़ियाल रास्ता भटक कर गंगा में आ गया है. गंडक नदी में घड़ियाल पाया जाता है. ऐसे में गंडक नदी से मार्ग भटक कर आया होगा. स्थानीय कुछ लोगों ने यह भी बताया कि घड़ियाल पानी से बाहर निकलने की भी कोशिश कर रहा था. पुलिस ने स्थानीय लोगों से भी गंगा में स्नान के दौरान सावधानी बरतने की अपील की है.
Also Read: Naukri: युवाओं के लिए नौकरी का अवसर, इस वेबसाइट पर जाकर जल्द करें आवेदन, यहां देखें प्रकाशित नोटिफिकेशन
बिहार में लगातार अलग-अलग जगहों पर मगरमच्छ देखा जा रहा है. पहले सुल्तानगंज में दिखा था, उसके बाद फिलहाल दो दिन पहले गोपालगंज के फुलवरिया गांव में 12 फीट लंबा घड़ियाल देखने को मिला था. इसके बाद रविवार को पटना के गंगा नदी में मगरमच्छ देखा गया है. बताया जा रहा है कि गोपालगंज के फुलवरिया गांव में गंडक नहर में नहाने गए युवकों ने विशालकाय घड़ियाल को नदी के किनारे आराम फरमाते देखा. घड़ियाल देखते ही अफरा-तफरी का माहौल बन गया.