15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar: गंगा किनारे श्मशान घाट पर अचानक पहुंचा मगरमच्छ, पानी पी रहे कुत्ते को खींचा, लोगों में मची खलबली

Crocodile in Bihar: भागलपुर में एकबार फिर से मगरमच्छ को लोगों ने देखा है. सुल्तानगंज के अजगैवीनाथ गंगा घाट पर मगरमच्छ घूमते रहे. अब कहलगांव के बटेश्वर स्थान के पास गंगा में मगरमच्छ को तैरते देख लोगों के बीच हड़कंप मचा हुआ है.

Crocodile in Bihar: भागलपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है. सुल्तानगंज, भागलपुर, घोघा, बटेश्वर स्थान व एकवारी के बाद गुरुवार को पुराना कहलगाव श्मशान घाट के समीप एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया. पुराना कहलगाव श्मशान घाट के समीप एक बड़ा मगरमच्छ गंगा में लोगों ने देखा. इसी दौरान एक कुत्ता गंगा नदी में पानी पीने पहुंचा. कुत्ता जैसे ही गंगा नदी में पानी पीने के लिए मुंह लगाया, तभी मगरमच्छ कुत्ते को खींच लिया. इस घटना के बाद लोगों में डर का माहौल है. श्मशान घाट पर मौजूद लोगों ने बताया कि सुबह करीब 7:30 बजे मगरमच्छ ने तट पर पानी पी रहे एक कुत्ते को झपट कर गंगा में खींच लिया.

मगरमच्छ को पकड़ने का प्रयास बार-बार हो रहा विफल

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पिछले एक सप्ताह से यह मगरमच्छ बटेश्वर स्थान से कहलगांव के बीच गंगा में घूम रहा है. बटेश्वर के बाद एकवारी के ग्रामीणों ने इसे रेलवे पुल के पास पानी में देखा था. इस मगरमच्छ को पकड़ने का प्रयास विफल साबित हो रहा है. बता दें कि सप्ताह भर पहले भागलपुर-कहलगांव के रेंज पदाधिकारी बज्रकिशोर सिंह के नेतृत्व में टीम ने घोघा में मगरमच्छ को पकड़ने का प्रयास किया था. करीब नौ घंटे के सर्च अभियान के बाद भी मगरमच्छ पकड़ में नहीं आया. पार्षद प्रतिनिधि गुड्डू आजाद ने एसडीएम को सूचना दी है.

Also Read: बिहार में फिर बाढ़ का खतरा, नेपाल में बारिश के कारण खोले गए कोसी बराज के 17 फाटक, गंगा-घाघरा भी उफान पर
गंगा किनारे जाने से डर रहे लोग

गंगा में लगातार मगरमच्छ को इन दिनों देखा जा रहा है. मगरमच्छ ने कुछ दिन पहले सुल्तानगंज में एक व्यक्ति पर हमला बोल दिया था, जब वे नदी में स्नान करने उतरा था. इस वजह से लोग अब बटेश्वर स्थान में भी गंगा में उतरने से डर रहे हैं. इस दौरान स्नान करने की हिम्मत भी लोग जुटा नहीं पा रहे हैं. ना ही जल भरने के लिए नजदीक जाने की हिम्मत लोगों में है. बटेश्वर स्थान स्थित पंजाबी घाट से सीढ़ी घाट तक वह दिनभर कई बार पानी की सतह से ऊपर आता फिर अंदर चला जाता.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें