पटना. ओएलएक्स पर एसी बेचने का विज्ञापन देना एक महिला को महंगा पड़ गया. साइबर शातिरों ने महिला खाते से पैसे की निकासी कर ली है. साइबर फ्रॉड के इस मामले में महिला ने पाटलिपुत्र थाने में एक नामजद अपराधियों के खिलाफ लिखित आवेदन दिया है. दरअसल, शातिरों ने इंद्रपुरी की रहने वाली स्मिता दुबे को झांसा देकर उनके खाते से 87 हजार 784 रुपये की निकासी कर ली. स्मिता का खाता एसबीआइ में है. स्मिता के लिखित बयान पर पाटलिपुत्र थाना में अनूप मिश्रा के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
स्मिता ने पुलिस को बताया कि उनका विज्ञापन देखने के बाद व्यक्ति का फोन उनके पास आया. उसने कहा कि वह एसी खरीदना चाहता है. महिला ने उससे अपना अकाउंट नंबर भी साझा किया. दाम तय होने के बाद उसने महिला के वाट्सएप पर एक क्यूआर कोड भेजा. स्मिता ने जैसे ही क्यूआर कोड को स्कैन किया उसके खाते से पांच बार में 87 हजार 784 रुपये की निकासी हो गयी. स्मिता ने पुलिस को बताया कि ठगी करने वाला शातिर अपना नाम अनूप मिश्रा बताया था और यह कहा था कि वह इंद्रा कॉलोनी का रहने वाला है.
पटना. जक्कनपुर थाने की पुलिस ने रविवार की दोपहर सिपारा पुल से एक राहगीर से मोबाइल छीनकर भाग रहे दो लुटेरों को खदेड़कर पकड़ लिया. पकड़े गये आरोपितों के कब्जे से पुलिस ने लूटा गया मोबाइल बरामद करते हुए शातिरों की बाइक भी जब्त कर ली है. जक्कनपुर थाना प्रभारी सुदामा प्रसाद के मुताबिक सिपारा पुल के पास सोहन कुमार पैदल ही बात करते जा रहे थे.तभी बाइक सवार दो लुटेरों ने उनसे मोबाइल छीन लिया. तभी गश्ती पुलिस वहां पहुंच गई. पुलिस ने पीछा कर दोनों लुटेरों को मीठापुर बस स्टैंड के पास पकड़ लिया. पकड़े गये आरोपितों में संतोष कुमार उर्फ रामा तथा अविनाश कुमार मसौढ़ी का रहनेवाला है. दोनों से पूछताछ की जा रही है.