18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार के हर जिले में होगा अब एक साइबर पुलिस थाना, 660 पदों पर होगी नियुक्ति

इओयू के अधीन सभी जिलों में 74 साइबर क्राइम एवं सोशल मीडिया यूनिट स्थापित है. बड़े जिलों में तीन से चार जबकि छोटे जिलों में एक-दो सीसीएसएमयू कार्यरत हैं. राज्य में 44 साइबर थाने खुल जाने के बाद करीब 30 सीसीएसएमयू रह जायेंगे.

ऑनलाइन ठगी के मामलों से निबटने के लिए बिहार के हर जिले में अब एक साइबर थाना होगा. राज्य में कुल 44 साइबर थाने खोले जायेंगे. थाने के इंचार्ज डीएसपी रैंक के पुलिस अधिकारी होंगे. एक थाने में चार-चार इंस्पेक्टरों की तैनाती होगी. इनके अलावा तीन दारोगा, एक प्रोगामर, दो सिपाही और तीन-तीन डाटा इंट्री आपरेटर समेत कुल पंद्रह की तैनाती होगी. मुख्य सचिव आमिर सुबहानी की अध्यक्षता वाली उच्चस्तरीय समिति ने 44 साइबर थाना खोले जाने के गृह विभाग के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है.

660 पद किए गए मंजूर 

प्रदेश में साइबर थानों के लिए कुल 660 पद मंजूर किये गये हैं. उच्चस्तरीय समिति ने पूर्व से कार्यरत सीसीएसएमयू (साइबर क्राइम एवं सोशल मीडिया यूनिट) के 74 यूनिट में से 44 यूनिट को ही पदबल सहित साइबर पुलिस थाना के रूप में पुनर्गठित करने की मंजूरी दी है. यह 44 साइबर थाने 38 जिला सहित नवगछिया और बगहा पुलिस जिला एवं चार रेलवे जिला पटना, मुजफ्फरपुर, जमालपुर और कटिहार में खुलेंगे.

अभी इओयू के अधीन चल रहे सीसीएसएमयू

राज्य में अभी साइबर थानों की व्यवस्था नहीं है. इसकी जगह आर्थिक अपराध इकाई (इओयू) के अधीन सभी जिलों में 74 साइबर क्राइम एवं सोशल मीडिया यूनिट (सीसीएसएमयू) स्थापित है. बड़े जिलों में तीन से चार जबकि छोटे जिलों में एक-दो सीसीएसएमयू कार्यरत हैं. राज्य में 44 साइबर थाने खुल जाने के बाद करीब 30 सीसीएसएमयू रह जायेंगे. साइबर थाने खुल जाने के बाद हर जिले में साइबर अपराध से जुड़ी प्राथमिकी सीधे इन थानों में दर्ज की जायेगी. मामले का अनुसंधान भी साइबर थाने के ही पुलिस पदाधिकारी करेंगे.

मार्च महीने में ही दर्ज हुए 176 एफआइआर और 3870 शिकायत

प्रदेश में साइबर ठगी के बढ़ते मामलों का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि अकेले मार्च महीने में साइबर क्राइम रिपोर्टिंग हेल्पलाइन नंबर पर हर दिन औसतन 870 कॉल रिसीव की गयी. इसके साथ ही एनसीसीआर पोर्टल पर कुल 3870 कंप्लेन दर्ज किये गये. इस महीने सूबे के विभिन्न थानों में साइबर क्राइम से संबंधित 176 एफआइआर दर्ज की गयीं. मार्च 2023 में बिहार पुलिस ने पीड़ितों के 2.12 करोड़ रुपये से अधिक बचाने का काम किया है.

Also Read: गृह मंत्री अमित शाह से मिले उपेंद्र कुशवाहा, क्या बदलेगा बिहार का सियासी समीकरण?

  • बिहार पुलिस मुख्यालय ने साइबर सेल का हेल्पलाइन नंबर 1930 चौबीस घंटे काम कर रहा है. इसके लिए 150 कांस्टेबल सहित 171 पुलिसकर्मियों को विशेष रूप से प्रशिक्षित किया गया है. इस नंबर पर एक बार में 30 कॉल अटेंड किये जाते हैं.

  • साइबर क्राइम पोर्टल cybercrime.gov.in पर शिकायत रजिस्टर करने के दौरान शिकायत की सूचना देने के लिए आवेदक को एक फॉर्म भरना होता है. साइबर हेल्पलाइन के कर्मी ऐसे लोगों को यह फॉर्म भरने में भी मदद करते हैं.

  • साइबर फ्रॉड के मामलों में डिजिटल एविडेंस (सबूत) जमा कराना बड़ी चुनौती होती है. इसको देखते हुए 2.30 करोड़ की लागत से सेंट्रल साइबर क्राइम एंड फॉरेंसिक लेबोरेट्री बनायी गयी है.

  • हेल्पलाइन नंबर पर आर्थिक लेन-देन में धोखे की मिलने वाली शिकायत तत्काल संबंधित बैंकों को और चाइल्ड पोर्नोग्राफी, सेक्सटॉर्शन, साइबर बुलिंग सहित अन्य केस संबंधित थानों को ट्रांसफर होते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें