13.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना में बढ़ता जा रहा साइबर क्राइम का ग्राफ, अपराधी नेटबैंकिंग और एनी डेस्क एप की मदद से खाता कर रहे खाली

साइबर बदमाशों ने आइओसी के एचआर विमल नाथ सिन्हा के खाते से 16 हजार 115 रुपये की निकासी कर ली. विमल नाथ सिन्हा पोस्टल पार्क इलाके में रहते हैं और उनका खाता दीघा स्थित एसबीआइ में है.

पटना में आए दिन साइबर अपराध के मामले देखने को मिल रहे हैं. अपराधी प्रतिदिन लोगों को ठगने के लिए नए नए तरीके ईजाद कर रहे हैं. अपराधी कभी नेट बैंकिंग का पासवर्ड बदलने का मैसेज कर लोगों के खाते से रुपये उड़ा ले रहे हैं तो कभी लोगों को झांसे में लेकर एनी डेस्क एप डाउनलोड करवा खाते से रुपये की निकासी कर ले रहे हैं.

नेटबैंकिंग का पासवर्ड बदलने का आया मैसेज और निकल गये रुपये

साइबर बदमाशों ने आइओसी के एचआर विमल नाथ सिन्हा के खाते से 16 हजार 115 रुपये की निकासी कर ली. विमल नाथ सिन्हा पोस्टल पार्क इलाके में रहते हैं और उनका खाता दीघा स्थित एसबीआइ में है. उन्होंने दीघा थाने में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज करा दिया है. अपनी शिकायत में उन्होंने जानकारी दी है कि उनके मोबाइल पर नेटबैंकिंग का पासवर्ड बदलने का मैसेज आया. वह कुछ सोचते, उससे पहले ही उनका मोबाइल बंद हो गया. इसके बाद जैसे ही मोबाइल फिर से खोला गया, वैसे ही उन्हें खाते से 16 हजार 115 रुपये की निकासी का मैसेज मिल गया.

एनी डेस्क एप डाउनलोड कराया और कर ली रुपये की निकासी

शास्त्रीनगर थाने के पुनाईचक निवासी नेहा रानी को झांसे में लेने के बाद साइबर बदमाशों ने एनी डेस्क एप डाउनलोड कराया और खाते से 16 हजार 78 रुपये की निकासी कर ली. इस संबंध में नेहा रानी ने शास्त्रीनगर थाने में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज करा दिया है. उन्होंने बताया कि एक अज्ञात कॉल आया और उसने एनी डेस्क एप को डाउनलोड करा दिया और मेरे मोबाइल फोन से सारी जानकारी प्राप्त कर पेटीएम खाते से निकासी कर ली.

Also Read: Cyber Crime : सावधान! साइबर अपराधियों ने चुरा लिया है पेंशनधारियों का डेटा, अब कॉल पर कर रहें परेशान
रिटायर कर्मचारी के खाते से 23 हजार रुपये की निकासी

पटना के कंकड़बाग थाने के डिफेंस कॉलोनी निवासी व रिटायर सरकारी कर्मचारी शरत चंद्र मिश्रा के खाते से साइबर बदमाशों ने 23 हजार रुपये की निकासी कर ली. शरत चंद्र का खाता पीएनबी के राजेंद्र नगर शाखा में है. बताया जाता है कि वे पेंशन की राशि को निकालने के लिए एटीएम गये थे और पैसा निकालने का प्रयास कर रहे थे. इसी बीच एक युवक एटीएम में घुस गया और जबरन मदद करने लगा और कार्ड बदल दिया. इसके बाद युवक वहां से निकल गया. युवक ने उसी एटीएम कार्ड की मदद से शरत चंद्र के खाते से 23 हजार रुपये की निकासी कर ली. इस संबंध में उन्होंने कंकड़बाग थाने में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करा दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें