26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोरोना की रफ्तार में गिरावट, राज्य में मिले 1238 नये संक्रमित, देश भर में 22वां स्थान पर पहुंचा बिहार

कोरोना संक्रमण दर घट कर 0.82% रह गयी है, जबकि रिकवरी दर और बढ़ कर करीब 97.72% हो गयी है. एक्टिव केस 6557 रह गये हैं. पिछले 24 घंटे में करीब एक लाख 50 हजार 58 सैंपलों की जांच गयी.

पटना. बिहार में लगातार कोरोना वायरस की रफ्तार में गिरावट दर्ज की जा रही है. राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1238 नये मरीज पाये गये, जबकि 2389 कोरोना पीड़ित ठीक हुए. पटना में सबसे अधिक 158 कोरोना संक्रमित पाये गये है. वहीं, बेगूसराय में 116 और मधेपुरा में 67 नये मामले मिले है. इस तरह संक्रमण दर घट कर 0.82% रह गयी है, जबकि रिकवरी दर और बढ़ कर करीब 97.72% हो गयी है. एक्टिव केस 6557 रह गये हैं. पिछले 24 घंटे में करीब एक लाख 50 हजार 58 सैंपलों की जांच गयी.

नये केस में बिहार का 22वां स्थान

नये केस के मामले में रविवार को बिहार का स्थान 22वां रहा. पहले स्थान पर 50,812 नये मरीजों के साथ केरल पहले स्थान पर है. 33,337 नये मरीजों के साथ कर्नाटक दूसरे और 27, 971 नये मरीजों के साथ महाराष्ट्र तीसरे स्थान पर है.

4222 की जांच में तीन की रिपोर्ट पॉजिटिव

गया जिले में तीन दिनों से नये कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा एक अंक में आ रहा है. इसके बाद स्वास्थ्य विभाग व जिला प्रशासन के अधिकारियों ने राहत की सांस ली है. हालांकि, लोगों को सुरक्षित रखने के लिए वैक्सीनेशन व जांच के साथ जागरुकता फैलाने में किसी तरह की कमी नहीं की गयी है.

Also Read: Bihar Corona Update News: पटना में मिले 158 नये कोरोना संक्रमित, तीन पॉजिटिव मरीजों की मौत

फिलहाल जिले में संक्रमितों की संख्या 50 से नीचे आ गयी है. स्वास्थ्य डीपीएम नीलेश कुमार ने बताया कि जिले के विभिन्न केंद्रों पर रैपिड एंटीजन किट, ट्रूनेट व आरटीपीसीआर से रविवार को 4222 की जांच में तीन लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें