बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की इंटर की परीक्षा बुधवार से शुरू हुई. राज्यभर में पहले दिन कुछ एक जगहों को छोड़ कर परीक्षा शांतिपूर्ण रही. नवादा के इराकी उर्दू गर्ल्स इंटर स्कूल में देर से पहुंचने वाले लगभग 50 परीक्षार्थियों की परीक्षा छूट गयी. इसके बाद परीक्षार्थियों ने काफी हंगामा किया. वहीं, बिहारशरीफ के तीन सेंटरों पर भी देर से पहुंचने वाले दर्जनों परीक्षार्थियों ने भी परीक्षा नहीं दे पाने के कारण हंगामा किया. वैसे प्रदेश भर में कदाचार मुक्त परीक्षा की झलक देखने को मिली.
1,464 केंद्रों पर हुई परीक्षा
राज्य भर के 38 जिलों में 1,464 केंद्रों पर इस बार इंटर की परीक्षा ली गयी. केंद्रों पर पुलिस चुस्ती के साथ मुस्तैद दिखी. सीसीटीवी और वीडियोग्राफी से भी सेंटरों नजर रखी जा रही थी. पुलिस की सख्ती के कारण परीक्षा केंद्रों के आसपास कोई भी नहीं फटका. पहली पाली में 9:30 से 12:45 बजे तक तो दूसरी पाली 1:45 से पांच बजे तक परीक्षा ली गयी.
मैथ के प्रश्नपत्र सोशल मीडिया पर वायरल होने की फैली खबर
पहली पाली में मैथ की परीक्षा शुरू होने से पहले ही प्रश्नपत्र वायरल होने की खबर फैल गयी. हालांकि परीक्षा समाप्त होने के बाद प्रश्नपत्र नहीं मिला. परीक्षा के बाद निकले परीक्षार्थियों ने वायरल प्रश्नपत्रों को फर्जी करार दिया. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से भी वायरल प्रश्न पत्र को फर्जी बताया गया.
Also Read: बिहार बोर्ड परीक्षा में 13 अंकों के कोड से होगी छात्रों की पहचान, जानिए कितने काम की है यूनिक आईडी
इंटर परीक्षा के पहले दिन 16 जिलों से 68 परीक्षार्थी निष्कासित
इंटर परीक्षा के पहले दिन 16 जिलों से 68 परीक्षार्थी निष्कासित किये गये. सबसे अधिक नौ-नौ परीक्षार्थी समस्तीपुर और सीतामढ़ी से, आठ सीवान से, नवादा, नालंदा व भागलपुर से छह-छह, मधेपुरा व सारण से पांच-पांच, भोजपुर से चार, बेगूसराय से तीन, अरवल से दो और पटना, वैशाली, गोपालगंज, शेखपुरा व सहरसा से एक-एक परीक्षार्थी का निष्कासन हुआ है. सुपौल में दो फर्जी परीक्षार्थी भी पकड़े गये हैं .