26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Dengue In Patna: डेंगू ने फिर तोड़ा सीजन का रिकार्ड, 24 घंटे में 674 नये मरीज, आंकड़ा पहुंचा 4129

सरकारी आंकड़ों में इस सीजन में एक मरीज की मौत गुरुवार को दिखायी गयी है. मरीज पटना का रहने वाला है. हालांकि एनएमसीएच व शहर के अन्य प्राइवेट अस्पतालों की रिपोर्ट के अनुसार अब तक चार मरीजों की मौत डेंगू से हो चुकी है.

Dengue In Patna: इस साल डेंगू का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है. अस्पताल सरकारी हो या फिर प्राइवेट सभी में बुखार और डेंगू के लक्षण वाले मरीजों की लाइन लगी है. डेंगू अपने चरम पर है. बीते 10 दिनों से पटना जिले में डेंगू अपना रिकॉर्ड तोड़ रहा है. गुरुवार को फिर से सर्वाधिक केस आये हैं. 24 घंटे के अंदर 674 केस दर्ज किये गये हैं. इस सीजन की यह सबसे अधिक संख्या है. इस सीजन में सबसे अधिक 483 केस दर्ज किये गये थे.

पीएमसीएच में सबसे अधिक केस 

गुरुवार को सबसे अधिक पीएमसीएच में 144, एनएमसीएच में 57 और आइजीआइएमएस में 37, कुल 238 मरीज सिर्फ इन तीनों मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में पाये गये हैं. इसके अलावा जिले के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, अनुमंडलीय व रेफरल अस्पतालों के अलावा प्राइवेट अस्पतालों में कुल 436 मरीज चिह्नित किये गये हैं. जो कुल मिलाकर 674 हो गए है. इसके साथ ही जिले में डेंगू मरीजों की संख्या 4129 पहुंच गयी है.

स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट में एक मरीज की मौत

एक ओर जहां डेंगू मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है वहीं दूसरी ओर इस बीमारी से मौत का सिलसिला भी जारी है. सरकारी आंकड़ों में इस सीजन में एक मरीज की मौत गुरुवार को दिखायी गयी है. मरीज पटना का रहने वाला है. हालांकि एनएमसीएच व शहर के अन्य प्राइवेट अस्पतालों की रिपोर्ट के अनुसार अब तक चार मरीजों की मौत डेंगू से हो चुकी है. इनमें दो एनएमसीएच व दो मरीज की मौत शहर के रूबन मेमोरियल हॉस्पिटल में बीते एक सप्ताह के अंदर हो चुकी है.

क्या कहते हैं सिविल सर्जन 

सिविल सर्जन डॉ केके राय ने बताया कि अब तक का यह सर्वाधिक डेंगू के मरीज मिलने की संख्या हैं. मरीजों की संख्या इतनी तेजी से कैसे बढ़ रही है इसको लेकर सर्वे भी किया जा रहा है. साथ ही लोगों से भी अपील की जा रही है कि वह डेंगू फैलने से रोके व साफ-सफाई पर ध्यान दें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें