22.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना में डेंगू पर लगाम लगाने के लिए नियंत्रण कक्ष की स्थापना, प्राइवेट अस्पतालों में 25 फीसदी बेड आरक्षित

पटना जिले के डीएम ने कहा कि सिविल सर्जन द्वारा 24x7 डेंगू नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी है. इसमें तीन पालियों में कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है.

पटना. डेंगू में इस बार 2019 का ट्रेंड देखने को मिल रहा है, जिसमें बड़ी संख्या में डेंगू के केस सामने आ रहे थे. लेकिन, राहत की बात है कि इस वर्ष डेंगू के मरीजों में रिकवरी रेट अच्छी है. कम मरीजों को ही प्लेटलेट्स की आवश्यकता पड़ रही है. प्लेटलेट्स की संख्या 10 हजार से कम होने अथवा रक्तस्राव के लक्षण दिखने पर ही विशेष परिस्थिति में प्लेटलेट्स चढ़ाने की आवश्यकता पड़ती है. इसलिए लोगों को घबराने की एकदम आवश्यकता नहीं है. ये बातें गुरुवार को विभिन्न स्वास्थ्य विशेषज्ञों-डॉक्टरों ने डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह के साथ बैठक में कहीं. इसमें स्वास्थ्य विशेषज्ञों, विभिन्न अस्पतालों के निदेशक-चिकित्सा अधीक्षक, ब्लड बैंक के प्रतिनिधि व अन्य ने भाग लिया.

प्राइवेट अस्पतालों में 25 फीसदी बेड आरक्षित

इसमें प्राइवेट अस्पताल के डॉक्टरों ने यह भी बताया कि उनके यहां पर्याप्त मात्रा में बेड उपलब्ध है. आइसोलेशन वार्ड की कोई आवश्यकता नहीं है. लगभग 25% बेड डेंगू मरीजों के लिए उपयोग हो रहे हैं. आवश्यकता पड़ने पर इसे बढ़ाया भी जा रहा है. किसी भी मरीज को लौटाया नहीं जा रहा है. डीएम ने कहा कि जिले में ब्लड बैंक अलर्ट पर हैं. प्लेटलेट्स की कोई कमी नहीं है, मरीजों को असुविधा नहीं होने दी जायेगी.

नियंत्रण कक्ष से मिलेगी जानकारी

डीएम ने कहा कि सिविल सर्जन द्वारा 24×7 डेंगू नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी है. इसमें तीन पालियों में कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. टेलीफोन नंबर 0612-2951964 अथवा वाट्सएप नंबर 7739851777 पर आम जनता किसी भी सहायता के लिए संपर्क कर सकती है. हॉस्पिटलाइजेशन, बेड की उपलब्धता, ब्लड की आवश्यकता, ब्लड बैंक में प्लेटलेट्स की उपलब्धता आदि से संबंधित जानकारी इस पर प्राप्त की जा सकती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें