23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने अमित शाह पर कसा तंज, कहा- टिकटों की व्यवस्था करें, पैसा में दे दूंगा

अमित शाह ने अपने बिहार दौरे के दौरान पूर्णिया में एयरपोर्ट बन जाने का जिक्र किया था. इसी वजह से सत्ता पक्ष के नेता लगातार भाजपा पर हमलावर हैं. इसी क्रम में अब तेजस्वी यादव ने कहा तंज कसते हुए कहा कि टिकटों की व्यवस्था करें पैसा में दे दूंगा.

बिहार की राजनीति में बयानबाजी थम नहीं रही है. पक्ष और विपक्ष लगातार एक दूसरे को लेकर कुछ न कुछ बोलते रहते हैं. इसी क्रम में अब प्रदेश के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने मंगलवार को भाजपा पर हमला करते हुए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर तंज कसा है. उन्होंने अमित शाह के उस बयान पर कटाक्ष किया, जिसमें उन्होंने कहा था कि ‘पूर्णिया हवाई अड्डा पूरा होने वाला है और जल्द ही काम करना शुरू कर देगा.’ तेजस्वी यादव ने उन पर तंज कसते हुए कहा कि ‘चूंकि हमारे गृहमंत्री के अनुसार पूर्णिया हवाई अड्डा तैयार है. वे कृपया टिकटों की व्यवस्था करें – पैसा मैं दे दूंगा.

सम्मान रैली में हिस्सा लेकर पटना लौटे

दरअसल, तेजस्वी यादव मंगलवार को फतेहाबाद में सम्मान रैली में हिस्सा लेकर पटना लौटे थे. इसी दौरान पत्रकारों के पूछे जाने पर कि वे कभी पूर्णिया एयरपोर्ट पर गये हैं तो उन्होंने कहा कि टिकट कटा दो न. किससे मांगे? भाजपा के लोगों से हम कह रहे हैं कि हम पैसा देते हैं, वो अपना ही टिकट कटाकर चले जाएं. दरअसल अमित शाह ने अपने बिहार दौरे के दौरान पूर्णिया में एयरपोर्ट बन जाने का जिक्र किया था. इसी वजह से सत्ता पक्ष के नेता लगातार भाजपा पर हमलावर हैं.

भाजपा में है बेचैनी – तेजस्वी यादव 

डिप्टी सीएम ने कहा कि बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने के बाद से विपक्षी खेमे में बौखलाहट है. 2024 के लोक सभा चुनाव को लेकर भाजपा अभी से बेचैन है. उन्होंने पिछले लोकसभा चुनाव में 40 में से 39 सीटें जीती थी पर इस बार वो एक भी सीट नहीं जीतने वाले. बस इसी बात ने उन्हें परेशान कर रखा है. तेजस्वी ने कहा की भाजपा के नेताओं में आपस में प्रतियोगिता चल रही है.

Also Read: Lalan singh vs Sushil modi : सुशील मोदी बनेंगे प्रदेश अध्यक्ष तो ललन सिंह जिलाध्यक्ष, जानें क्या है मामला
ललन सिंह का अमित शाह पर पलटवार 

वहीं इससे पहले अमित शाह ने अपने दौरे के दौड़ान ललन सिंह को निशाने पर लेते हुए उन्हें नया-नया नेता बताया था. ललन सिंह ने भी अमित शाह के बातों का जवाब देते हुए कहा कि उन्हें क्या मालूम की मैं कब नेता बना. अमित शाह खुद अपना परिचय दें कि राजनीति में कब से आए. ललन सिंह ने कहा कि मैं 1974 के आंदोलन से आया हूं. अमित शाह की सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं. जदयू ने अमित शाह को विपक्षी एकता से घबराया हुआ बताया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें