28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निजी स्कूलों की तीन माह की फीस पर जिला पदाधिकारी लेंगे फैसला, फीस में 7% से अधिक वृद्धि की शिकायत पर 15 स्कूलों को नोटिस

शिक्षा विभाग ने लॉक डाउन के कारण निजी स्कूलों में विभिन्न मदों में फीस के मामले में निर्णय लेने की जिम्मेदारी प्रत्येक जिले के जिला पदाधिकारियों को दी है. शिक्षा विभाग से जारी मार्गदर्शन में कहा गया है कि जिला पदाधिकारी तय करेंगे कि उनके जिले में निजी स्कूलों को तीन माह (अप्रैल से जून ) की फीस लेनी है या नहीं. इस संदर्भ में पहला आदेश पटना जिला पदाधिकारी दो दिन पहले ले चुके हैं. आधिकारिक जानकारी के मुताबिक, विभिन्न जिलों के जिला पदाधिकारी इस संदर्भ में अपने अपने स्तर पर निर्णय लेने जा रहे हैं. अभिभावक संघ संबंधित जिलों में इसको लेकर आवेदन भी दे सकते हैं.

पटना : शिक्षा विभाग ने लॉक डाउन के कारण निजी स्कूलों में विभिन्न मदों में फीस के मामले में निर्णय लेने की जिम्मेदारी प्रत्येक जिले के जिला पदाधिकारियों को दी है. शिक्षा विभाग से जारी मार्गदर्शन में कहा गया है कि जिला पदाधिकारी तय करेंगे कि उनके जिले में निजी स्कूलों को तीन माह (अप्रैल से जून ) की फीस लेनी है या नहीं. इस संदर्भ में पहला आदेश पटना जिला पदाधिकारी दो दिन पहले ले चुके हैं. आधिकारिक जानकारी के मुताबिक, विभिन्न जिलों के जिला पदाधिकारी इस संदर्भ में अपने अपने स्तर पर निर्णय लेने जा रहे हैं. अभिभावक संघ संबंधित जिलों में इसको लेकर आवेदन भी दे सकते हैं.

फीस में 7% से अधिक की बढ़ोतरी की शिकायत पर 15 स्कूलों को नोटिस

स्कूल की फीस में सात फीसदी से अधिक की वृद्धि करने के मामले को लेकर पटना प्रमंडल के आरडीडीइ (क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक) सुरेंद्र कुमार सिन्हा ने सोमवार को पटना और आरा जिले के 15 स्कूलों को नोटिस भेजा है. साथ ही उनसे एक सप्ताह के अंदर जवाब मांगा है. अगर जवाब संतोषजनक नहीं पाया गया, तो फिर पटना प्रमंडल के आयुक्त संजय कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता में बनी कमेटी आवश्यक निर्णय लेगी. इन स्कूलों के अलावा आरडीडीइ द्वारा हाल में डीपीएस पटना, ग्लोबल ट्रिनिटी स्कूल व डीवाइ पाटिल स्कूल को नोटिस भेजा जा चुका है.

पटना प्रमंडल के आयुक्त संजय कुमार अग्रवाल ने स्कूलों को सात फीसदी से अधिक फीस वृद्धि करने से मना किया था और आदेश का पालन नहीं करने पर आरडीडीइ पटना को शिकायत करने की अभिभावकों को जानकारी दी थी. इस पर अभिभावकों ने आरडीडीइ को कई स्कूलों के संबंध में फीस वृद्धि को लेकर शिकायत की थी. इसी पर संज्ञान लेते हुए आयुक्त के निर्देश पर 15 स्कूलों को नोटिस भेजा गया है. आरडीडीइ सुरेंद्र कुमार सिन्हा ने बताया कि 15 स्कूलों को नोटिस भेजा गया है. अभिभावकों ने फीस वृद्धि की शिकायत की थी. इनसे एक सप्ताह के अंदर जवाब मांगा गया है. अगर जवाब संतोषजनक नहीं रहा, तो कमेटी आवश्यक निर्णय लेगी.

इन स्कूलों को भेजा गया नोटिस

विशप स्कॉट गर्ल्स स्कूल, जगनपुरा

कृष्णा निकेतन हाइस्कूल, न्यू बाइपास

लिट्रा जी स्कूल सगुना मोड़

स्प्रींग पेटल्स स्कूल, राजेंद्र नगर

बीएसडीएवी पब्लिक स्कूल, आरा

प्रारंभिका, बोरिंग रोड

आचार्य श्री सुदर्शन पटना सेंट्रल स्कूल, न्यू बाइपास

विशप हैरिटेज, आनंदपुर बिहटा

रेडिएंट इंटरनेशनल स्कूल

लिट्रा वैली हाइस्कूल, भागवत नगर

मिलेनियम वर्ड स्कूल, जगनपुरा

ओपेन माइंड बिरला स्कूल, कंकड़बाग

विशप स्कॉट ब्वायज हाइस्कूल, जगनपुरा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel