पटना. नौबतपुर के तरेत पाली चल रही हनुमंत कथा में रविवार को अपेक्षा से ज्यादा भीड़ जुट जाने कारण कथा वाचक धीरेन्द्र शास्त्री ने दूसरे दिन की कथा समय से पहले ही खत्म कर दी. हनुमंत कथा सुनने के लिए दूसरे दिन बिहार ही नहीं आसपास के कई राज्य से करीब डेढ़ से दो लाख की भीड़ यहां पहुंची थी. सभा स्थल पर पंडाल में जितने लोग उससे कई गुना अधिक लोग बाहर सड़क और खेतों में थे.
भीड़ के कारण उड़ती धूल और उमस से कई लोगों की तबीयत बिगड़ने लगी. श्रद्धालुओं की तबीयत खराब होता देख बाबा ने कथा का समापन 15 मिनट पहले 6:45 पर कर दिया. इस दौरान बाबा ने कहा कि भीड़ ज्यादा बढ़ने से उमस और धूल के चलते यहां अब लोगों को सांस लेने में भी तकलीफ हो रही है. उन्होंने कहा कि कथा का मतलब आनंद होता है, लेकिन यहां लोगों को परेशानी हो रही है. बाबा ने मंच से कहा कि सोमवार को लगने वाला दिव्य दरबार को विराम दिया जाए, हालांकि कथा चलती रहेगी. उन्होंने कहा कि अगली बार बिहार आयेंगे तो दिव्य दरबार जरूर लगायेंगे.
बाबा ने भक्तों से अपील करते हुए कहा कि भीड़ की वजह से लोगों को सही रूप से ऑक्सीजन भी नहीं मिल पा रहा है. इस वजह से कुछ अनहोनी भी हो सकती है. इसलिए समय से पहले ही कथा रोक दी गयी. इतना ही नहीं बाबा ने लोगों से अपील की कि अगर बाहर से कोई यहां हनुमंत कथा श्रवण करने आना चाह रहें हैं, तो आप नहीं आएं . ट्रेन का टिकट वापस करवा लें. इसके साथ ही उन्होंने लोगों से सहयोग की अपील की. भारी भीड़ देख धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने हाथ जोड़कर लोगों से कहा कि आप लोग का प्यार देखकर हम अभिभूत हुए जा रहे हैं. उन्होंने भक्तों से अपील करते हुए कहा कि आप अपने अपने घर चले जाएं और वहां से टीवी चैनलों के जरिये हनुमंत कथा का श्रवण करें. टीवी पर कथा सुनने से भी आपकी भक्ति में कोई कमी नहीं आयेगी.
Also Read: अंग्रेजों से मिली मदर्स डे मनाने की परंपरा, बागेश्वर बाबा बोले- भगवान चित्र में नहीं, चरित्र में बसते हैं
बाबा धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि हमें पटना से यहां तक पहुंचने में 10 किलोमीटर तक जाम का सामना करना पड़ा. भजन समाप्ति के बाद उन्होंने लोगों से जयकारा लगाने के लिए कहा तो पूरा पंडाल गूंज उठा. बताया जा रहा है कि कार्यक्रम के आयोजक सोमवार को प्रेस कांफ्रेंस कर आगे के कार्यक्रम की जानकारी देंगे. आयोजन समिति के संरक्षक अरविंद कुमार ठाकुर ने बताया कि भीड़ इतनी अधिक जुट रही है कि आयोजनकर्ताओं से यह संभल नहीं रही है.
https://www.youtube.com/watch?v=-LBfxgIdwGo