पटना जिले में जिला प्रशासन 430 बेदखल पर्चा धारियों को सरकार से मिली जमीन पर दखल दिलायेगा. ऑपरेशन दखल-देहानी के तहत बेदखल पर्चा धारियों को वास के लिए जमीन उपलब्ध कराया जायेगा. इस संबंध में जिले के डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि वासरहित परिवारों को ग्रामीण क्षेत्र में सरकार द्वारा आवंटित जमीन से बेदखल किये गये पर्चाधारियों को अभियान चलाकर दखल दिलाया जायेगा.
डीएम ने दिया बेदखल पर्चा धारियों को दखल दिलाने का निर्देश
डॉ चंद्रशेखर ने फतुहा, खुसरूपुर, बाढ़, बख्तियारपुर, पंडारक, घोसवरी, मसौढ़ी, धनरूआ व बिहटा के अंचल अधिकारियों को बेदखल पर्चा धारियों को दखल दिलाने का निर्देश दिया है. साथ ही इसकी अद्यतन रिपोर्ट शीघ्र उपलब्ध कराने को भी कहा गया है. साथ ही संबंधित डीसीएलआर, एसडीओ व अंचलों के नोडल पदाधिकारियों को भी इस कार्य की माॅनीटरिंग करने को कहा गया है.
घोसवरी में सबसे अधिक 146 बेदखल पर्चाधारी
पटना जिले में घोसवरी अंचल में सबसे अधिक 146 बेदखल पर्चाधारी हैं. जबकि फतुहा अंचल में मात्र एक बेदखल पर्चाधारी को दखल दिलाना है. सरकार से वास के लिए जमीन मिलने के बाद बेदखल कर दिया गया. बिहटा अंचल में दखल दिलाने के लिए शेष बेदखल पर्चाधारियों की संख्या 95 है. बाढ़ अंचल में 51, पंडारक अंचल में 49, खुसरूपुर अंचल में 42, बख्तियारपुर अंचल में 39, धनरूआ अंचल में पांच व मसौढ़ी अंचल में बेदखल पर्चाधारियों की संख्या दो को दखल दिलाना है.
Also Read: Bihar : घर बैठे मंगा सकते हैं अपने जमीन का नक्शा, बस इन स्टेप्स को करना होगा फॉलो
अपर समाहर्ता को इस कार्य की नियमित मॉनीटरिंग करने का निर्देश
डीएम ने संबंधित सीओ को विशेष अभिरुचि लेकर बेदखल पर्चा धारियों को दखल दिलाने के कार्य ल सफल क्रियान्वयन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है. उन्होंने अपर समाहर्ता को इस कार्य की नियमित मॉनीटरिंग करने को कहा है.