17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: दनियावां की सलारपुर पंचायत के सचिव को पटना डीएम ने किया निलंबित, मुखिया भी नपेंगे, जानें कारण

सलारपुर पंचायत के सचिव ने सोलर लाइट योजना की राशि को दूसरी योजना में लगा दिया. इस मामले को जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह ने गंभीरता से लेते हुए पंचायत सचिव को निलंबित कर दिया है और स्पष्टीकरण मांगा है.

पटना. दनियावां की सलारपुर पंचायत के सचिव ने सोलर लाइट योजना की राशि को दूसरी योजना में लगा दिया. इस मामले को जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह ने गंभीरता से लेते हुए पंचायत सचिव को निलंबित कर दिया है और स्पष्टीकरण मांगा है. साथ ही मुखिया को भी हटाने की अनुशंसा की है. पंचायत सचिव द्वारा दूसरी योजना में किये गये निवेश की जानकारी जिलाधिकारी सह मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाइट योजना के जिला स्तरीय समन्वय समिति के अध्यक्ष डॉ चंद्रशेखर सिंह को उस समय हुई जब उन्होंने लाइट लगाये जाने की कार्रवाई की समीक्षा की.

इस दौरान उन्होंने यह भी पाया कि लाइट लगाने की कार्रवाई धीमी है. इस पर उन्होंने संबंधित एजेंसियों को कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया और स्पष्ट कर दिया कि अगर कार्य संतोषजनक नहीं रहा तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर ब्लैकलिस्ट कर दिया जायेगा और उनका काम दूसरी एजेंसी को दे दिया जायेगा. साथ ही जिलाधिकारी ने सभी प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारियों को सोलर लाइट की जांच करने की जिम्मेदारी दी है.

अभी तक लगायी गयी 415 सोलर लाइट

जिला पंचायत राज पदाधिकारी संजय कुमार वर्मा द्वारा जिलाधिकारी के संज्ञान में लाया गया कि एजेंसियों द्वारा अभी तक कुल 415 सोलर स्ट्रीट लाइट लगायी गयी है. मेसर्स सोलेक्स इनर्जी लिमिटेड द्वारा 282, मेसर्स श्रीराम सागर कंस्ट्रक्शन द्वारा 80 व मेसर्स फोटोनिक्स वाटरटेक प्राइवेट लिमिटेड द्वारा 53 सोलर लाइट लगायी गयी है. इस पर जिलाधिकारी ने सभी एजेंसियों को 28 सितंबर तक कार्य पूर्ण करने का टास्क सौंपा.

एजेंसियों की लापरवाही भी आयी सामने

जिलाधिकारी ने समीक्षा में पाया कि एजेंसी मेसर्स श्रीराम सागर कंस्ट्रक्शन द्वारा 27 अप्रैल, 2023 को आयोजित पिछली बैठक के बाद उपलब्धि नगण्य है. मेसर्स फोटोनिक्स वाटरटेक प्राइवेट लिमिटेड की प्रगति भी संतोषजनक नहीं है. उन्होंने यह भी पाया कि मेसर्स श्रीराम सागर कंस्ट्रक्शन द्वारा पीबीजी जमा नहीं किया गया है. इस कारण पुनपुन, पालीगंज एवं दुल्हिनबाजार प्रखंडों में सोलर लाइट लगाने के लिए कार्यादेश निर्गत नहीं किया जा सका है.

Also Read: बिहार : शिक्षा विभाग में वर्षों से एक ही जगह पर टिके व दागी अफसरों की बनेगी सूची, होगा एक्शन

इसी प्रकार, मेसर्स फोटोनिक्स वाटरटेक प्राइवेट लिमिटेड द्वारा पीबीजी जमा नहीं करने के कारण संपतचक, नौबतपुर एवं मनेर प्रखंडों में सोलर लाइट लगाने के लिए कार्यादेश निर्गत नहीं किया जा सका है. जिलाधिकारी ने दोनों ही एजेंसियों को अपने कार्य में सुधार लाने की चेतावनी दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें