डॉग शो के दौरान शनिवार को समय पर इलाज नहीं मिलने पर एक इंग्लिश बुलडॉग की मौत हो गयी. हालांकि, मरने से पहले स्कॉट नाम के उस इंग्लिश बुलडॉग ने ओवर ऑल चैंपियन का खिताब जीत कर अपने मालिक को सम्मान दिलाया. बुलडॉग की कीमत करीब सवा लाख रुपये बतायी जा रही है.
इस शो में स्टॉक के अलावा 81 और डॉग्स शामिल हुए थे. स्टॉक ने शो में शानदार प्रदर्शन किया और अव्वल आया. शो में दौड़ कर आने के बाद स्टॉक की तबीयत खराब होने लगी. वह हांफने के साथ उल्टी भी करने लगा. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक कार्यक्रम के दौरान दवा और ऑपरेशन टीम मौके पर नहीं पहुंची. इस कारण से समय पर स्टॉक को इलाज नहीं मिल पाया और उसकी मौत हो गयी.
इससे कुछ देर के लिए कार्यक्रम बाधित रहा. बाद में स्टॉक के ऑनर उसका शव लेकर घर चले गये. दूसरी ओर कॉलेज प्रशासन का कहना है कि बुलडॉग की हालत पहले से ही खराब थी. डॉग मालिक को कार्यक्रम से पहले ही बता दिया गया था. इसके बाद भी मालिक की ओर से शो में बुलडॉग को मैदान में उतारा गया.
Also Read: Liquor Ban In Bihar: नीतीश कुमार ने शराब मामले में पहली बार मिली फांसी की सजा पर कही ये बात, शराबबंदी लागू करने का बताया कारण…
वेटनरी कॉलेज में शनिवार को बड़ा डॉग शो था. इसमें अलग-अलग प्रजाति के लगभग 82 डॉग्स शामिल हुए थे. सुबह 10 बजे से शाम तीन बजे तक कार्यक्रम चला. गर्मी के कारण कई डॉग्स की स्थिति खराब हो गयी थी. इनमें स्टॉक भी शामिल था. स्टॉक के मालिक पटना के ही एक इंजीनियर हैं. वेटनरी कॉलेज में 21 फरवरी को भी डॉग शो के दौरान अफरा-तफरी मच गयी थी. उस दिन अमेरिकन बुल नाम के एक डॉग ने हमला कर दिया, जिससे कुछ लोग घायल हो गये थे. इस दौरान दो डॉग मालिक आपस में भिड़ गये थे. इसके बाद मारपीट की नौबत आ गयी थी.
इंग्लिश बुलडॉग की हालत पहले से ही काफी खराब थी. सुबह में ही डॉग के मालिक को सूचना दे दी गयी थी. कॉलेज के डॉक्टर ने डॉग को एसी कमरे में रखा था. डॉक्टरों ने उसे बचाने की काफी कोशिश की, इलाज भी बेहतर किया गया. लेकिन, तबीयत ज्यादा खराब होने की वजह से मौत हो गयी.
डॉ जेके प्रसाद, डीन, बिहार वेटनरी कॉलेज