12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना के अशोक राजपथ पर बनेगा डबल डेकर एलिवेटेड रोड, अब जाम से मिलेगी मुक्ति, जानें पूरा मैप…

पटना में जाम की समस्या से लोगों को रोजाना जूझना पड़ता है. सरकार अब जल्द ही इसका समाधान करने जा रही है. पथ निर्माण विभाग ने राजधानी पटना की सबसे व्यस्तम रोड अशोक राजपथ (Ashok Rajpath) पर डबल डेकर एलिवेटेड रोड (Elevated road) बनने के लिए टेंडर कर दिया गया है. और जल्द ही इसका शिलान्यास कर काम शुरू कर दिया जाएगा.

पटना में जाम की समस्या से लोगों को रोजाना जूझना पड़ता है. सरकार अब जल्द ही इसका समाधान करने जा रही है. पथ निर्माण विभाग ने राजधानी पटना की सबसे व्यस्तम रोड अशोक राजपथ (Ashok Rajpath) पर डबल डेकर एलिवेटेड रोड (Elevated road) बनने के लिए टेंडर कर दिया गया है. और जल्द ही इसका शिलान्यास कर काम शुरू कर दिया जाएगा.

अशोक राजपथ राजधानी पटना की सबसे व्यस्त सड़क मानी जाती है. पटना विश्वविद्यालय (PU), पीएमसीएच (PMCH) व अन्य शिक्षण संस्थान भी इसी सड़क पर है. जिसके कारण यहां अधिकतर समय जाम के ही हालात बने रहते हैं. पीएमसीएच जाने के दौरान जाम में फंसने के कारण आए दिन मरीजों को अपना जान तक गवाना पड़ता है. डबल डेकर एलिवेटेड रोड बन जाने के बाद शहर की बड़ी जाम समस्या का समाधान हो जाएगा.

पथ निर्माण विभाग टेंडर करने के बाद अब मार्च-अप्रैल तक इस पर काम शुरू करने की तैयारी में है. यह सड़क करीब दो किलोमीटर (2070 मीटर) की लंबाई कवर करेगा. फोर लेन के इस डबल डेकर एलिवेटेड रोड से पूर्वी पटना के लोगों को राहत मिलेगी. इस सड़क का एक सिरा पटना के गांधी मैदान के पूर्वी छोर पर स्थित करगिल चौक से शुरू होगा जो पीएमसीएच अस्पताल गेट के सामने पीएमसीएच परिसर में उतरेगा. जिसके कारण इमरजेंसी मरीजों को अब जाम के कारण अपना जान नहीं गंवाना पड़ेगा. कारगिल चौक से पीएमसीएच होते हुए एनआईटी मोड़ तक इस सड़क को ले जाया जाएगा.

Also Read: आधे घंटे की दूरी अब 5 मिनट में तय करेंगे पटनावासी, जानें सीएम नीतीश के ड्रीम प्रोजेक्ट ‘अटल पथ’ की खासियत…

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, शुक्रवार को बिहार राज्य पुल निर्माण निगम की योजनाओं की समीक्षा बैठक में पथ निर्माण मंत्री ने इस बात की जानकारी दी है. गौरतलब है कि 18 सितंबर 2020 को राज्य मंत्रिपरिषद ने इसकी प्रशासनिक मंजूरी दे दी थी. 422 करोड़ की मंजूरी मिलने के बाद निगम ने इसकी टेंडर जारी की.तकनीकी व वित्तीय बिड का काम पूरा हो चुका है. अब शिलान्यास के बाद इसके निर्माण कार्य की तैयारी शुरू हो जाएगी.

Posted by: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें