23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना में बिछेगा 450 किमी लंबी नालियों का नेटवर्क, गंगा में गंदा पानी गिरना होगा बंद, जानिए कब होगा तैयार

गंगा नदी को प्रदूषण से बचाने के लिए इन दोनों परियोजनाओं के निर्माण पर कुल 1424 करोड़ रुपये खर्च होंगे. इनमें दीघा एसटीपी और नेटवर्क के निर्माण पर राज्य सरकार 836 करोड़ और कंकड़बाग एसटीपी व नेटवर्क के निर्माण पर 588 करोड़ रुपये खर्च करेगी.

पटना में दीघा एसटीपी (सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट) और नेटवर्क एवं कंकड़बाग एसटीपी व नेटवर्क का निर्माण पूरा होने के बाद गंगा में नालों का गंदा पानी गिरना पूरी तरह बंद हो जायेगा. इन दोनों प्रोजेक्ट पर काम शुरू हो गया है और अगले एक वर्ष के भीतर इन्हें पूरा कर दिया जायेगा. इनके पूरा होने से पटना शहर के सभी गंदे नाले को सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट से जोड़ना और उनके पानी के कचरा को निष्पादित कर के गंगा में छोड़ना संभव हो पाएगा.

450 किमी लंबे नालियों के नेटवर्क का निर्माण

गंगा नदी को प्रदूषण से बचाने के लिए इन दोनों परियोजनाओं के निर्माण पर कुल 1424 करोड़ रुपये खर्च होंगे. इनमें दीघा एसटीपी और नेटवर्क के निर्माण पर राज्य सरकार 836 करोड़ और कंकड़बाग एसटीपी व नेटवर्क के निर्माण पर 588 करोड़ रुपये खर्च करेगी. दोनों एसटीपी की कुल क्षमता 150 एमएलडी कचरा निष्पादन होगी जबकि इनके अंतर्गत 450 किमी लंबे नालियों के नेटवर्क का निर्माण किया जायेगा.

11 में से आठ योजनाएं पूरी

पटना शहर में गंगा को प्रदूषणमुक्त बनाने के लिए शहर में 1165 किमी सीवरेज नेटवर्क तथा 350 एमएलडी क्षमता की एसटीपी योजना संबंधी कुल 11 योजनाएं स्वीकृत की गयी हैं. इसमें से अ तक आठ योजनाएं पूरी हो चुकी हैं. दो योजनाओं दीघा एसटीपी एवं सीवरेज नेटवर्क एवं कंकड़बाग एसटीपी एवं सीवरेज नेटवर्क योजना का कार्य भी शुरू हो चुका है. बीते एक माह में दीघा एसटीपी और नेटवर्क का नौ फीसदी और कंकड़बाग एसटीपी व नेटवर्क का पांच फीसदी काम पूरा भी हो गया है जबकि करमलीचक सीवरेज नेटवर्क का निर्माण अंतिम चरण में है और 92 फीसदी काम पूरा हो चुका है.

Also Read: पटना से घटेगी कोसी क्षेत्र की दूरी, बिदुपुर-पूर्णिया के बीच बनेगी ग्रीनफील्ड फोरलेन सड़क, 8 जिलों को होगा फायदा

पूरी हाे चुकी योजनाएं

करमलीचक एसटीपी, बेऊर एसटीपी, सैदपुर एसटीपी, एडज्वाइनिंग नेटवर्क, पहाड़ी सीवरेज नेटवर्क जोन 4, पहाड़ी एसटीपी, बेउर सीवरेज नेटवर्क, सैदपुर सीवरेज नेटवर्क, पहाड़ी सीवरेज नेटवर्क जोन 5

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें