23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Durga Puja Song: नवरात्रि से पहले घर को बनाए भक्तिमय, यहां देखें पवन, खेसारी और अक्षरा सिंह की देवी गीत

Durga Puja Song 2022: नवरात्रि शुरू होने में और कुछ ही दिन बचा हुआ है. शहर से लेकर गांव तक भक्त दुर्गा पूजा की तैयारी में जुट गये है. दुर्गा पूजा पंडाल का निर्माण कार्य जोरों पर चल रहा है. नवरात्रि से पहले आप यहां से पवन, खेसारी और अक्षरा सिंह की देवी गीत बजाकर अपने घर को भक्तिमय बना सकते है..

पवन सिंह और अक्षरा सिंह की जोड़ी को आज भी लोग पंसंद करते है. पवन सिंह और अक्षरा से का यह भोजपुरी देवी गीत अपने घर में बजाकर भक्तिमय बना सकते है.

शारदीय नवरात्र से ठीक पहले भोजपुरी देवी गीत रिलीज होने लगे हैं. ऐसे में भोजपुरी के दर्शकों के बीच लगातार इन गानों के रिलीज का इंतजार रहता है. आप अपने घरों खेसारी लाल यादव और प्रियंका सिंह के इस देवी गीत को सुन और देख सकते है. माटी के मूर्ति से… इस गाने को बजाकर घर भक्तिमय कर सकते है.

भोजपुरी के दर्शक पवन सिंह और अक्षरा सिंह के भोजपुरी देवी गीतों के रिलीज का इंतजार बेसब्री से करते रहते हैं. हालांकि अब इनकी जोड़ी देवी गीत सुनने के लिए दो साल पीछे जाना होगा. नवरात्रि से पहले अक्षरा सिंह की यह देवी गीत यूट्यूब पर खूब देखा जा रहा है.

Pawan Singh का हर घर में बजने वाला देवी गीत गंगा जी नहईबो ए मईया Bhojpuri Devi Geet आज कल यूट्यूब पर खूब देखा और सुना जा रहा है. इस गाने को लोग खूब पसंद कर रहे हैं.

‘देखे आईल बाडू मुर्ती की हमके’ देवी गीत को खेसारी लाल यादव और नेहा राज ने अपनी आवाज से सजाया है. इस गाने के बोल पवन पांडे ने लिखे हैं. गाने में खेसारी लाल के साथ नजर आ रही अभिनेत्री के अभिनय को देखकर आपका भी मन मां की भक्ति के रंग में रंग जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें