20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नीतीश कैबिनेट की महिला ब्रिगेड हथियारों की शौकीन, डिप्टी सीएम रेणु देवी व मंत्री लेशी सिंह के पास पिस्टल

बिहार सरकार में डिप्टी सीएम पद की कमान थामे रेणु देवी और मंत्री लेशी सिंह हथियारों की शौकीन हैं. अपनी संपत्ति की जानकारी सार्वजनिक करते हुए दोनों ने इस बात का खुलासा किया है.

बिहार सरकार के मंत्रियों व मुख्यमंत्री ने अपनी संपत्ति का ब्यौरा सार्वजनिक किया है. डिप्टी सीएम रेणु देवी और खाद्य व उपभोक्ता संरक्षण विभाग की मंत्री लेशी सिंह समेत कई और मंत्रियों के पास लाइसेंसी हथियार भी है. उन्होंने इस बात की जानकारी सार्वजनिक की है. उपमुख्यमंत्री रेणु देवी राइफल व पिस्टल की भी शौकीन हैं. वहीं पर्यटन मंत्री नारायण प्रसाद भी बंदूक के शौकीन हैं.

डिप्टी सीएम रेणु देवी के पास 1.05 लाख की पिस्टल और कारतूस व 52 हजार 756 रुपये की राइफल व कारतूस है. रेणु देवी के पास मात्र 4.51 लाख रुपये नकद हैं. जबकि बेतिया और पटना में मौजूद चार बैंक खातों में 14 लाख रुपये से अधिक जमा है. डिप्टी सीएम के पास करीब 25 लाख की ज्वेलरी भी है जिसमें सोना और चांदी दोनों शामिल है.

प्रदेश की खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की मंत्री लेशी सिंह के पास 2.61 करोड़ से अधिक कीमत की कुल चल-अचल संपत्ति है. उनके पास अचल संपत्ति की कीमत 1.27 करोड़ है. चल संपत्ति 1.33 करोड़ की है. खाद्य मंत्री लेशी सिंह के पास 25 लाख रुपये से अधिक के पांच वाहन हैं. इसमें ट्योटा फॉर्च्यूनर , महेंद्र बोलेरा और रेक्सटन एवं दो टाटा ट्रक हैं. इसके अलावा उनके पास पांच लाख रुपये का 100 ग्राम सोना और 500 ग्राम चांदी है, जिसका बाजार मूल्य 31500 रुपये है.

लेशी सिंह हथियारों की भी शौकीन हैं. उनके पास 75 हजार की राइफल और 20 हजार रुपये की एक 12 बोर की गन है. खाद्य मंत्री के पास 39.58 लाख रुपये कीमत की कृषि भूमि है. इसका रकबा 7 एकड़ 33 डिसमिल है. गैर कृषि भूमि के रूप में उनके पास 13644 वर्गफुट भूमि है, जिसका बाजार मूल्य 51.95 लाख रुपये है. उनके पास आवासीय मकान के रूप में खास महल इलाके में 36 लाख रुपये का मकान है. इस तरह उनकी अचल संपत्ति 1.27 करोड़ से अधिक है.

Also Read: लालू यादव ही नहीं बल्कि नीतीश कुमार भी हैं गाय पालने के शौकीन, सीएम के पास आधा दर्जन से अधिक बछड़े भी

लेशी सिंह के ऊपर केसीसी लोन बतौर 6.62 लाख रुपये, एजुकेशन लोन के रूप में 25 लाख और कार लोन के रूप में 12 लाख से अधिक के लोन हैं. इस तरह इनके पास कुल 53 लाख रुपये से अधिक की विभिन्न बैंकों की देनदारियां हैं. इन्होंने 2020 -21 में 9,99230 रुपये का रिटर्न दाखिल किया है

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें