बिहार सरकार के मंत्रियों व मुख्यमंत्री ने अपनी संपत्ति का ब्यौरा सार्वजनिक किया है. डिप्टी सीएम रेणु देवी और खाद्य व उपभोक्ता संरक्षण विभाग की मंत्री लेशी सिंह समेत कई और मंत्रियों के पास लाइसेंसी हथियार भी है. उन्होंने इस बात की जानकारी सार्वजनिक की है. उपमुख्यमंत्री रेणु देवी राइफल व पिस्टल की भी शौकीन हैं. वहीं पर्यटन मंत्री नारायण प्रसाद भी बंदूक के शौकीन हैं.
डिप्टी सीएम रेणु देवी के पास 1.05 लाख की पिस्टल और कारतूस व 52 हजार 756 रुपये की राइफल व कारतूस है. रेणु देवी के पास मात्र 4.51 लाख रुपये नकद हैं. जबकि बेतिया और पटना में मौजूद चार बैंक खातों में 14 लाख रुपये से अधिक जमा है. डिप्टी सीएम के पास करीब 25 लाख की ज्वेलरी भी है जिसमें सोना और चांदी दोनों शामिल है.
प्रदेश की खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की मंत्री लेशी सिंह के पास 2.61 करोड़ से अधिक कीमत की कुल चल-अचल संपत्ति है. उनके पास अचल संपत्ति की कीमत 1.27 करोड़ है. चल संपत्ति 1.33 करोड़ की है. खाद्य मंत्री लेशी सिंह के पास 25 लाख रुपये से अधिक के पांच वाहन हैं. इसमें ट्योटा फॉर्च्यूनर , महेंद्र बोलेरा और रेक्सटन एवं दो टाटा ट्रक हैं. इसके अलावा उनके पास पांच लाख रुपये का 100 ग्राम सोना और 500 ग्राम चांदी है, जिसका बाजार मूल्य 31500 रुपये है.
लेशी सिंह हथियारों की भी शौकीन हैं. उनके पास 75 हजार की राइफल और 20 हजार रुपये की एक 12 बोर की गन है. खाद्य मंत्री के पास 39.58 लाख रुपये कीमत की कृषि भूमि है. इसका रकबा 7 एकड़ 33 डिसमिल है. गैर कृषि भूमि के रूप में उनके पास 13644 वर्गफुट भूमि है, जिसका बाजार मूल्य 51.95 लाख रुपये है. उनके पास आवासीय मकान के रूप में खास महल इलाके में 36 लाख रुपये का मकान है. इस तरह उनकी अचल संपत्ति 1.27 करोड़ से अधिक है.
लेशी सिंह के ऊपर केसीसी लोन बतौर 6.62 लाख रुपये, एजुकेशन लोन के रूप में 25 लाख और कार लोन के रूप में 12 लाख से अधिक के लोन हैं. इस तरह इनके पास कुल 53 लाख रुपये से अधिक की विभिन्न बैंकों की देनदारियां हैं. इन्होंने 2020 -21 में 9,99230 रुपये का रिटर्न दाखिल किया है
Posted By: Thakur Shaktilochan