14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: विश्वविद्यालयों के कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, वेतन के लिए शिक्षा विभाग ने जारी की राशि

बिहार के उच्च शिक्षण संस्थानों के कर्मचारियों को बहुत जल्द वेतन भुगतान करने का रास्ता साफ हो गया है. शिक्षा विभाग ने बिहार के सभी 13 पारंपरिक विश्वविद्यालयों के शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक कर्मचारियों के लिए वेतन राशि मंगलवार को जारी कर दी है.

पटना. शिक्षा विभाग ने बिहार के सभी 13 पारंपरिक विश्वविद्यालयों के शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक कर्मचारियों के लिए वेतन राशि मंगलवार को जारी कर दी है. साथ में पेंशनधारकों के लिए भी पेंशन राशि स्वीकृत कर दी गयी है. यह वेतन और पेंशन की राशि मार्च से मई के लिए होगी. दोनों मदो के लिए 820 करोड़ से अधिक की राशि दी गयी है. राशि विश्वविद्यालय वार दी जायेगी. इस तरह प्रदेश के उच्च शिक्षण संस्थानों के कर्मचारियों को बहुत जल्द वेतन भुगतान करने का रास्ता साफ हो गया है.

किस विश्वविद्यालय को मिले कितने रुपये

आधिकारिक जानकारी के मुताबिक पटना विश्वविद्यालय के 54.55 करोड़, मगध विश्वविद्यालय के लिए 116 करोड़, बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के लिए 118 करोड़, वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के लिए 49.18 करोड़, जय प्रकाश विश्वविद्यालय के लिए 60.31 करोड़, बीएन मंडल विश्वविद्यालय के लिए 63.39 करोड़, तिलका मांझी विश्वविद्यालय के लिए 86.42 करोड़, ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के लिए 113.89 करोड़, केएसडीएस विश्वविद्यालय के लिए 28.63 करोड़, मौलाना मजहरूल हक अरबी फारसी विश्वविद्यालय के लिए 2.18 करोड़, पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के लिए 87 करोड़ से अधिक , पूर्णियां विश्वविद्यालय के लिए 22.12 करोड़ और मुंगेर विश्वविद्यालय के लिए 18.97 करोड़ की राशि जारी की गयी है.

इन कर्मचारियों की दिया जाना है वेतन 

आधिकारिक जानकारी के मुताबिक राज्य में सभी विश्वविद्यालयों के घाटानुदानित कॉलेजों के सभी तरह के कर्मचारियों और पेंशनधारकों को इसी मद में से वेतन एवं पेंशन दी जानी है. पारित न्यायादेशों के अनुसार नियुक्ति एवं प्रोन्नति में जरूरी अहर्ता पूरी नहीं करने वाले शिक्षकों की वार्षिक वेतन वृद्धि पर रोक लगाते हुए वेतन का भुगतान किया जायेगा. इसके अलावा स्वीकृत पदों पर विधिवत रूप से नियुक्त सभी शिक्षकेत्तर कर्मचारियों के वेतन सत्यापन से संशोधित अद्यतन वेतन पुर्जा जारी होने तक 25 फीसदी की राशि की कटौती कर वेतन की राशि का भुगतान किया जायेगा. अंगीभूत कॉलेजों के शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मियों के वेतन सत्यापन कोषांग से वेतन सत्यापन के बाद ही पेंशनादि का भुगतान किया जायेगा. वेतन सत्यापन कोषांग से औपबंधिक सेवांत लाभ या पेंशन दी जायेगी. इसके अलावा अन्य शर्तों के साथ यह वेतनादि की राशि जारी की गयी है.

Also Read: Sarkari Naukri: बिहार के पंचायती राज विभाग में 6770 पदों पर होगी नियुक्ति

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें