16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News : सुशील मोदी पर होगा मानहानि का मुकदमा? जानिए शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने क्या कहा

शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने कहा कि दो जगह से वेतन लेने का आरोप जिन लोगों ने भी मुझ पर लगाया है , उनको नोटिस भेज दिया गया है. उन्हें अपनी कही बात का सुबूत देना होगा. अन्यथा उन सबके खिलाफ मानहानि का प्रकरण दर्ज करूंगा

बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर पर बीते दिनों आरोप लगाया था कि वो दो जगहों से वेतन लेते हैं. जिसके बाद सोमवार क सुशील मोदी के इस बयान पर शिक्षा मंत्री ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने भी उन पर यह आरोप लगाया है ,उनको नोटिस भेज दिया गया है. उन सब के खिलाफ मानहानि का प्रकरण दर्ज करूंगा.

लगाए गए आरोपों का देना होगा सबूत

प्रदेश के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने कहा कि दो जगह से वेतन लेने का आरोप जिन लोगों (सुशील मोदी सहित) ने भी मुझ पर लगाया है , उनको नोटिस भेज दिया गया है. उन्हें अपनी कही बात का सुबूत देना होगा. अन्यथा उन सबके खिलाफ मानहानि का प्रकरण दर्ज करूंगा. मेरा चरित्र हनन करने का प्रयास किया गया है. मुझ पर अनर्गल आरोप लगाए जा रहे हैं.

नियोजित शिक्षकों को नियमित शिक्षक बनने के लिए करनी होगी बीपीएससी की परीक्षा पास

शिक्षा मंत्री प्रो चंद्रशेखर ने कहा कि नयी नियमावली शानदार है. सभी राज्य कर्मी का दर्जा होगा. उनके हिसाब से उन्हें वेतन और दूसरी सुविधाएं मिलेंगी.उनका आकर्षक वेतनमान होगा. नियोजित शिक्षक बीपीएससी की परीक्षा पास कर नियमित शिक्षक बन सकेंगे. उन्होंने कहा कि सवा दो लाख से अधिक शिक्षकों की नियुक्ति के अलावा पचास हजार से अधिक तृतीय और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की भी नियुक्ति की जानी है.

Also Read: बिहार : शिक्षक नियुक्ति नियमावली पर लगी मुहर, सुशील मोदी बोले- शिक्षक अभ्यार्थियों को फिर से ठगा जा रहा

कैबिनेट के बैठक में लगी छह एजेंडों पर मुहर

बता दें कि सोमवार को हुई बिहार कैबिनेट की बैठक में छह एजेंडों पर मुहर लगी है. इसमें नई शिक्षक नियमावली को भी मंजूरी दी गयी है. इस नियमावली का नाम ‘बिहार राज्य विद्यालय अध्यापक नियमावली 2023’ होगा. इस नियमावली के तहत अब राज्य में शिक्षकों नियुक्ती राज्य सरकार के कर्मी के रूप में होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें