13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान : शिक्षा मंत्री ने बच्चों से कहा- आपके कंधों पर देश को सर्वश्रेष्ठ बनाने की जवाबदेही

प्रभात खबर ने बुधवार को 10वीं-12वीं के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को सम्मानित करने के लिए ‘प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान 2023’ का आयोजन किया. जहां सीबीएसइ, आइसीएसइ और बिहार बोर्ड में 10वीं-12वीं में बेहतर करने वाले कुल 3400 स्टूडेंट्स को शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने मेडल और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया

बिहार के शिक्षा मंत्री प्रो चंद्रशेखर ने 10 और 12 वीं की परीक्षा में इस साल बेहतर प्रदर्शन करने वाले बच्चों से कहा कि आप भारत के भविष्य हैं. आप के कंधे पर देश को सर्वश्रेष्ठ बनाने की जवाबदेही है. इसके लिए आप अच्छी तरह से पढ़ाई करें. आप लोगों को भारत का मस्तक ऊंचा करने की जरूरत है. बच्चों और अभिभावकों से खचाखच भरे श्रीकृष्ण मेमोरियल सभागार में बुधवार को हुए प्रभात खबर के प्रतिभा सम्मान समारोह में शिक्षा मंत्री ने ये बातें कहीं. इस दौरान उन्होंने 10वीं और 12 वीं के 34 सौ बच्चों को मेडल व प्रशस्ति दिया. शिक्षा मंत्री ने बच्चों को खूब दुलारा. आशीर्वाद दिया. प्रोत्साहित किया. वहीं बच्चों और उनके अभिभावकों में उनके साथ सेल्फी लेने की होड़ लगी रही.

अच्छा इंसान बनें, सबकी मदद करें

शिक्षा मंत्री प्रो चंद्रशेखर ने कहा कि बच्चों को अच्छा इंसान बनाने की जरूरत है. अच्छा इंसान वह जो सबकी मदद करे. संवदेनशीलता ही बच्चों को अच्छा इंसान बनाती है. संवेदनशीलता का गुण पढ़ाई से आता है. उन्होंने कहा कि अच्छी पढ़ाई करने वाले बच्चे ही समाज में नफरत दूर कर सकते हैं. उन्होंने जोर देकर कहा कि भारत के सामने तमाम चुनौतियां हैं. इनमें ताकतवर देशों की दादागिरी और देश में बढ़ती नफरत सबसे प्रमुख चुनौती हैं. इन चुनौतियों का सामना अच्छी पढ़ाई और जवाबदेह नागरिक बनकर ही किया जा सकता है.

शिक्षा मंत्री ने कहा कि संकल्प और मेहनत के जरिये आप लोग सब कुछ हासिल कर सकते हैं. प्रो चंद्रशेखर ने कहा कि भारत भूमि पर बिहार गौरव है. यहां की धरती गौरवशाली है. गौतम बुद्ध का ज्ञान हो या मोक्ष, बिहार उसका साक्षी है. आर्यभट्ट ने शून्य यहीं पर दिया. बिहार गणतंत्र की धरती है. बिहार ही वह धरती है, जहां (चंपारण) से बापू ने अंग्रेजों के खिलाफ लड़ाई शुरू की. साथ ही 70 के दशक में तानाशाही के खिलाफ देश में शुरू होने वाला आंदोलन जेपी ने बिहार से ही शुरू किया. आखिर बिहार की धरती में कुछ तो है, जो लोगों को बड़े काम करने के लिए प्रेरित करती है. बिहार की धरती ज्ञान और परिवर्तन की धरती है. इसलिए आप लोग सर्वश्रेष्ठ करने का प्रयास कर बिहार और भारत का नाम रोशन करें. उन्होंने बच्चों से आह्वान किया कि बिहार की गौरवशाली शिक्षा की विरासत को संभालने के लिए तैयार रहें.

Also Read: प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान: पटना के SKM हॉल में शिक्षा मंत्री के हाथों हजारों छात्र हुए सम्मानित
शिक्षा की बेहतरी के लिए हो रहा काम

शिक्षा मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव मिल कर शिक्षा की बेहतरी के लिए काम कर रहे हैं. यह सरकार गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा के लिए काम कर रही है. इसके लिए वह प्रतिभाशाली शिक्षकों की बहाली के लिए प्रभावी कदम उठाने के लिए कुछ भी करने को तैयार हैं. सरकार शिक्षा की बेहतरी के लिए कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें