दुलहिन बाजार : कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को लेकर पूरे देश में लगाये गये लॉकडाउन का असर अब परिवारिक रिश्तों पर भी पड़ने लगा है. लॉकडाउन में पत्नी के मायके से नहीं आने पर पति ने दूसरी शादी रचा ली. हालांकि, पहली पत्नी की शिकायत पर पति को उसके गांव से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
जानकारी के मुताबिक, पटना जिले के दुलहिन बाजार थाना क्षेत्र के भरतपुरा गांव निवासी शिवदयाल राम के पुत्र धीरज कुमार की शादी 14 वर्ष पूर्व अरवल जिले के करपी थाना क्षेत्र के पुराण गांव निवासी उपेंद्र राम की पुत्री गुड़िया देवी के साथ हुई थी. उसके चार वर्ष बाद गुड़िया देवी को एक पुत्र ने जन्म दिया. पुत्र का नाम सन्नी रखा गया. उसके बाद से पति-पत्नी के बीच संबंध ठीक नहीं रहा. पति पर प्रताड़ित करने का आरोप लगा कर गुड़िया देवी अपने पुत्र के साथ अपने मायके पुराण गांव चली गयी.
इसी बीच, पति को दूसरी शादी करने की योजना की सूचना मिलने पर गुड़िया देवी मंगलवार को अपनी ससुराल भरतपुरा गांव पहुंची. यहां पति ने गुड़िया देवी को प्रताड़ित कर दूसरी शादी रचाने के लिए बाहर चला गया. इसकी सूचना गुड़िया देवी ने दुल्हिन बाजार थाने पहुंच कर पुलिस को दी.
दूसरी शादी रचाकर पति धीरज कुमार के भरतपुरा गांव स्थित अपने घर पहुंचा. धीरज कुमार के घर पहुंचने की सूचना मिलते ही दुल्हिन बाजार पुलिस मौके पर पहुंच कर भरतपुरा गांव से पति धीरज कुमार को नयी दुल्हन के साथ हिरासत में लेकर थाने ले आयी. बताया जा रहा है कि धीरज कुमार अपनी दूसरी शादी खिरीमोड़ थाने के रघुनाथपुर गांव निवासी जगदीश राम की पुत्री रंजू कुमारी के साथ किया है. मामले की पुष्टि करते हुए दुल्हिन बाजार थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि पति धीरज कुमार को नयी पत्नी के साथ हिरासत में ले लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.