पटना. प्रमंडल, जिला, अनुमंडल और प्रखंड स्तर पर सरकारी कर्मचारियों- अधिकारियों को ससमय ऑफिस पहुंचने के लिए लगाये गये बायोमेट्रिक अटेंडेंस सिस्टम (बीबीएएस) का तोड़ कई कर्मचारियों-अधिकारियों ने निकाल लिया है. कई कार्यालयों में तो कर्मचारी मशीन को ही खराब कर दे रहे हैं.
कई ऐसे कार्यालयों में जहां आधार आधारित बायोमेट्रिक हाजिरी सिस्टम नहीं है, वहां पर एक ही कर्मचारी अपनी कई अंगुलियों का प्रयोग कर अपने अफसरों या साथियों की उपस्थित दर्ज कर रहे हैं. जब यह मामला मुख्य सचिव के संज्ञान में आया तो उन्होंने इस पर अंकुश लगाने के लिये सभी कमिश्नर, रेंज आइजी, डीआइजी और डीएम, एसएसपी- एसपी को पत्र भेजा.
मुख्य सचिव आमिर सुबहानी द्वारा जारी किये गये इस पत्र में बीबीएएस प्रणाली को प्रभावी बनाने के लिये लगातार निगरानी करने के साथ ही दोषी कर्मचारी-अधिकारियों पर कठोर कार्रवाई करने के आदेश दिये गये है.
मुख्य सचिव ने बायोमेट्रिक अटेंडेंस सिस्टम की खूबियों का जिक्र करते हुए कहा है कि क्षेत्रीय कार्यालयों में उपस्थिति दर्ज कराने की नयी व्यवस्था को असफल करने का प्रयास किया जा रहा है. कुछ कर्मचारियों द्वारा एक से अधिक अंगुली का प्रयोग कर दूसरे अधिकारी- कर्मचारियों की उपस्थित दर्ज करायी जा रही है, ऐसे अफसरों-कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है.
सूत्रों के अनुसार पुलिस और प्रशासन के जिला स्तरीय कुछ कार्यालयों में जबनिजी कंपनी की तकनीकी टीम पहुंची, तो कर्मचारियों ने उनके साथ अच्छा व्यवहार नहीं किया. तकनीकी टीम ने अपनी जांच में पाया कि एक से दूसरी फिंगर के टच होने का अंतराल पांच सेकेंड से भी कम था. सामान्य रूप में यदि लाइन में लगकर उपस्थित दर्ज करा रहे हैं तो भी यह अंतराल 10 से 15 सेकेंड हो सकता है.