11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में हर साल एक लाख लोगों को दिया जाएगा रोजगार, युवाओं को किया जा रहा ट्रेंड

बिहार के श्रम संसाधन मंत्री सुरेंद्र राम ने कहा कि राज्य में हर साल नियोजन सह व्यावसायिक मार्गदर्शन मेला और युवाओं का कौशल विकास करके कम से कम एक लाख युवाओं के लिए रोजगार का सृजन किया जायेगा

पटना. बिहार में हर साल नियोजन सह व्यावसायिक मार्गदर्शन मेला और युवाओं का कौशल विकास करके कम से कम एक लाख युवाओं के लिए रोजगार का सृजन किया जायेगा. यहां के युवाओं को देश के सभी राज्यों में रोजगार मिले. इस लक्ष्य के साथ श्रम संसाधन विभाग काम कर रहा है. विश्व कौशल दिवस के मौके पर शनिवार को दशरथ मांझी श्रम अध्ययन संस्थान में आयोजित समारोह का उद्घाटन करते हुए श्रम संसाधन मंत्री सुरेंद्र राम ने इस बात की जानकारी दी.

युवाओं का कौशल विकास किया जा रहा

मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा वर्तमान परिवेश के अनुरूप प्रदेश के युवाओं का कौशल विकास किया जा रहा है. हम सभी को कौशल विकास एवं युवाओं को रोजगारपरक बनाने की दिशा में एक प्रभावी तंत्र के रूप में सहचर की भूमिका निभाना होगा.

जिनके पास हुनर, वो कहीं भी पा सकते अच्छा रोजगार

विभाग के प्रधान सचिव डाॅ बी राजेंद्र ने अपने इटली प्रवास का जिक्र करते हुए कहा कि स्किल्ड कामगारों की मांग हर जगह है. जिनके पास हुनर है और वे देश हो या प्रदेश, कहीं भी अच्छा रोजगार पा सकते हैं.

समय की मांग है प्रशिक्षित युवा बल

विशेष सचिव आलोक कुमार और निदेशक नियोजन एवं प्रशिक्षण श्याम बिहारी मीणा ने कहा कि प्रशिक्षित युवा बल आज समय की मांग है. इसी को ध्यान में रखकर बिहार सरकार बिहार कौशल विकास मिशन के जरिए युवाओं को हुनरमंद बनाने के लिए कई महत्वाकांक्षी कार्यक्रम चला रही है. मौके पर मिशन निदेशक संजय कुमार सहित अन्य लोग शामिल हुए.

कौशल जागरूकता रथ 15 अगस्त तक राज्यभर में करेगा भ्रमण

वहीं, कौशल विकास मिशन की ओर से विभिन्न ट्रेडों के बच्चों को प्रशस्ति पत्र व प्रमाणपत्र दिया गया. साथ ही, कौशल जागरूकता रथ रवाना किया गया. रथ 15 अगस्त तक राज्यभर में भ्रमण करेगा. लोगों को बिहार सरकार द्वारा कौशल विकास के क्षेत्र में सरकार द्वारा किये जा रहे कार्यों से आमजनों को अवगत कराया जायेगा.

Also Read: बिहार की चार सड़कें 110 किमी लंबाई में 2024 तक होंगी चौड़ी, छह जिलों को मिलेगी बेहतर कनेक्टिविटी

दो दिवसीय रोजगार मेले में 1228 चयनित

इधर, पटना के दीघा स्थित आइटीआइ में आयोजित दो दिवसीय नियोजन सह व्यवसायिक मार्गदर्शन मेले में 1228 लोगों का चयन हुआ. मेले में निजी क्षेत्र के विभिन्न सेक्टर हेल्थ, सर्विस, टेक्सटाइल, फाइनेंस, ऑटोमोबाइल,सेल्स, शिक्षा, तकनीकी, इंश्योरेंस व सिक्योरिटी सहित स्थानीय एवं बाह्य कुल 42 नियोजकों द्वारा तथा आठ सरकारी विभागों ने अपने विभागीय कार्यक्रम, योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान करने के लिए भाग लिया.

शॉर्टलिस्टेड आवेदकों को चयन प्रक्रिया संबंधित जानकारी नियोजक देंगे

मेले में 8598 बायोडेटा एवं पोर्टल के माध्यम से 1740 लोगों का आवेदन मिला है. मेले में ऑन स्पाॅट सरकारी विभागों के द्वारा कुल 2780 आवेदकों को संबंधित सरकारी कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी गयी. बाकी मिले बायोडाटा में से अन्य शॉर्टलिस्टेड आवेदकों की चयन प्रक्रिया संबंधित जानकारी नियोजकों द्वारा पूरा कर उन्हें सूचित किया जायेगा.

ये रहे मौजूद

मौके पर अवर प्रादेशिक नियोजनालय, पटना के सहायक निदेशक शंभूनाथ सुधाकर व अमृता कुमारी , नियोजन पदाधिकारी आदित्य प्रकाश सहित अन्य कर्मचारीगण मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें