पटना जिले में कोरोना के साथ स्वाइन फ्लू व जापानी इंसेफेलाइटिस ने दस्त दे दी है. शहर के एक निजी अस्पताल में तीन स्वाइन फ्लू के मरीजों की पुष्टि की जा चुकी है. तो शहर के एनएमसीएच व पीएमसीएच में तीन बच्चों में जापानी इंसेफेलाइटिस बीमारी की भी पुष्टि की जा चुकी है. इन बीमारियों ने स्वास्थ्य विभाग को चिंता में ला दिया है. जिसको देखते हुए विभाग के निर्देश पर सिविल सर्जन डॉ विभाग कुमारी की देखरेख में बच्चों की इलाज के बेहतर इंतजाम के लिए तैयारियां तेज कर दी गयी हैं.
शहर के पीएमसीएच (PMCH), आइजीआइएमएस के अलावा प्राथमिक व अनुमंडलीय अस्पतालों के पीडियाट्रिक आइसीयू यानी शिशु गहन चिकित्सा कक्ष में वेंटिलेटर के साथ पायपैप का भी इंतजाम किया जा रहा है. जिससे कि गंभीर बच्चों का इलाज किया जा सके. उन्हें वेंटिलेटर फुल होने की दशा में वेंटिलेटर जैसी इलाज मिल सके. इसकी मदद से ज्यादा से ज्यादा बच्चों की जान बचायी जा सके.
स्वाइन फ्लू को लेकर अलर्ट- स्वाइन फ्लू (Swine Flu) के मरीजों को लेकर विभाग अलर्ट हो गया है. विभाग ने शहर के पीएमसीएच, आइजीआइएमएस, एनएमसीएच मेडिकल कॉलेज अस्पताल के अधीक्षक व प्रिंसिपल को निर्देश जारी करते हुए कहा कि अगर स्वाइन फ्लू के मरीज बढ़ते हैं तो अलग से एक निर्माण कराया जाये. साथ ही मरीजों के इलाज के लिए दवा व मास्क का भी इंतजाम किया जाये. इस संबंध में सभी स्वास्थ्य टीम को दिशा-निर्देश जारी कर दिये गये हैं. मौसम बदलने के कारण स्वाइन फ्लू की बीमारी फैलती है. गत वर्ष भी स्वाइन फ्लू के काफी मरीज सामने आये थे
Also Read: Bihar Viral Fever : 10 दिनों में 58 बच्चे भर्ती, 8 की मौत, स्वास्थ्य मंत्री ने लिया PMCH का जायजा
सामने आया था दो मरीज- इससे पहले शुक्रवार को राजधानी पटना में स्वाइन फ्लू के दो नए मरीज सामने आए हैं. हालांकि दोनों मरीज का इलाज अभी जारी है.