13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना में गंगा पुल परियोजना की जमीन से हटाया गया अतिक्रमण, न्यायालय के आदेश पर पांच को दिलाया गया कब्जा

पटना उच्च न्यायालय के आदेश पर गुरुवार को गंगा पुल परियोजना के निर्माण में विस्थापित हुए लोगों की जमीन पर कायम अतिक्रमण हटा कर कब्जा दिलाया गया.

पटना उच्च न्यायालय के आदेश पर गुरुवार को गंगा पुल परियोजना के निर्माण में विस्थापित हुए लोगों की जमीन पर कायम अतिक्रमण हटा कर कब्जा दिलाया गया. खाजेकलां थाना क्षेत्र के दीवान मुहल्ला हमाम शीश महल में पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती में जेसीबी से दो पक्का मकान और तीन झोंपड़ीनुमा करकट से बने घर को ध्वस्त कर आवंटित लोगों को कब्जा दिलाया गया.

कब्जा जमाए लोग मांग रहे थे मोहलत

अभियान चलाने को अंचल कार्यालय से अधिकारियों के दल के साथ जिला से आये पुलिस बल और खाजेकलां थानाध्यक्ष राहुल कुमार ठाकुर, निगम अजीमाबाद अंचल के मुख्य सफाई निरीक्षक राजीव कुमार, सफाई निरीक्षक, श्रीकांत की उपस्थिति में निगम से मंगाये गये एक जेसीबी और दो हाइवा के साथ अतिक्रमण हटाया गया. इस दौरान अभियान में शामिल अधिकारियों ने कब्जा जमाए लोग मोहलत की मांग कर रहे थे.

पांच लोगों के आवंटित जमीन पर बने निर्माण को ध्वस्त किया गया

अभियान से पहले जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह, नगर पुलिस अधीक्षक संदीप सिंह, एसडीओ गुंजन सिंह और डीसीएलआर प्रवीण कुंदन के साथ अन्य अधिकारियों ने स्थल का निरीक्षण किया. एसडीओ गुंजन सिंह ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर पांच लोगों के आवंटित जमीन पर बने निर्माण को ध्वस्त किया गया है. इसके तहत दो पक्का मकान और तीन झोंपड़ी को ध्वस्त कर आवंटित लोगों को सौंप दिया गया है. निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने वहां पर बंधे पशुओं को हटाने और सड़क मार्ग को आवाजाही के लिए सुरक्षित रखने का भी निर्देश दिया.

कंगन घाट का अस्थायी मार्ग बंद, नापी करा सौंपी गयी जमीन

वैशाली के राघोपुर अंचल में पड़ने वाले कंगन घाट पर आवाजाही के बने वैकल्पिक मार्ग को बंद कर दिया गया है. इस दौरान जमीन की नापी कराने के लिए राघोपुर से सीओ और पुलिस पदाधिकारी का दल पहुंचा था. चौक थाना के कंगन घाट पहुंचे सीओ जय राम प्रसाद सिंह ने बताया कि गंगा किनारे वर्ष 2016 में श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के प्रकाश पर्व को लेकर रैयती भूमि जमीन मालिक से ली गयी थी, ताकि सड़क का निर्माण किया जा सके.

सड़क निर्माण के लिए दी गयी थी जमीन 

इसी के आलोक में बिहार राज्य पुल निर्माण निगम की ओर से सड़क निर्माण के लिए ठेकेदार को यह जमीन सौंपी गयी थी. इस शर्त पर की प्रकाश पर्व के बाद जमीन मालिक वापस ले लेंगे, लेकिन प्रकाश पर्व बीतने के बाद भी जमीन नहीं सौंपा गयी. इसी बीच में लगभग एक हजार वर्ग फिट के रकबा वाली रैयती जमीन पर कब्जे के लिए पटना उच्च न्यायालय में मामला दायर किया.

हाजीपुर एसडीओ के निर्देश पर टीम पहुंची

इस मामले में न्यायालय की ओर से निर्गत आदेश के आलोक में जमीन की नापी करा सौंपने के लिए हाजीपुर एसडीओ के निर्देश पर टीम पहुंची. टीम में सीओ के साथ रूपस्तपुर थाना की पुलिस भी थी. अधिकारी ने जमीन की नापी करा रैयती के दावेदारों को सौंपा दी. इसी बीच बनी सड़क पर दो जगह जेसीबी से गड्ढा खोद कर आवाजाही का मार्ग बंद कर दिया गया. इसी बीच पटना जिला सुधार समिति के महासचिव राकेश कपूर ने सरकार से गंगा की धारा को अवरोध करने वाले अवैध निर्माण हटाने की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें