22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

पेट्रोल पंप से मालिक ने काम से निकाला तो रच दी लूट की साजिश, पांच अपराधी गिरफ्तार, एक फरार

पटना: रामकृष्णानगर थाना क्षेत्र के यूनियन बैंक के समीप 12 अगस्त की दोपहर में पेट्रोल पंप कर्मी को गोली मार कर 5.30 लाख नकद लूट की घटना को अंजाम देने वाले पांच अपराधी गिरफ्तार कर लिये गये हैं. रविवार को एसएसपी उपेंद्र शर्मा ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि सोनालिका पेट्रोल पंप से निकाले गये कर्मी प्रभाकर कुमार के साथ एक अपराधी ने मिल कर लूट की साजिश रची थी. लूटकांड के पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. जबकि, एक साजिश करने वाला अपराधी फरार है. उसे शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

Audio Book

ऑडियो सुनें

पटना: रामकृष्णानगर थाना क्षेत्र के यूनियन बैंक के समीप 12 अगस्त की दोपहर में पेट्रोल पंप कर्मी को गोली मार कर 5.30 लाख नकद लूट की घटना को अंजाम देने वाले पांच अपराधी गिरफ्तार कर लिये गये हैं. रविवार को एसएसपी उपेंद्र शर्मा ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि सोनालिका पेट्रोल पंप से निकाले गये कर्मी प्रभाकर कुमार के साथ एक अपराधी ने मिल कर लूट की साजिश रची थी. लूटकांड के पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. जबकि, एक साजिश करने वाला अपराधी फरार है. उसे शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

अगमकुआं इलाके से गिरफ्तार किया गया

गिरफ्तार अपराधियों में प्रभाकर कुमार मालसलामी थाना क्षेत्र के मथनीतल के रहने वाला है. इसके अलावा मालसलामी थाना क्षेत्र के जमुनापुर ब्रह्मस्थान के विकास कुमार, सिमली नवाबगंज बुंदेल टोली के विक्की कुमार, बड़ा बगीचा मैंसानी टोला के मनीष कुमार व सावरचक हाता के करण चौधरी है. इन सभी अपराधियों को अगमकुआं इलाके से गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तारी के दौरान पुलिस की टीम ने दो देसी पिस्टल, दो जिंदा कास्तूस व मोटरसाइकिल बरामद किया है.

लूट के पैसे का अपराधियों ने किया शराब के कारोबार में निवेश

पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियों से लूटे गये कैश को बरामद नहीं कर सकी है. लूट के पैसे को अपराधियों ने कपड़े की खरीदारी व ऐयाशी में खर्च किया. साथ ही शराब के अवैध कारोबार में भी लूट के पैसे को निवेश कर दिया. एसएसपी ने बताया कि साजिशकर्ता प्रभाकर कुमार ने पुराना कर्ज चुकाया है और कुछ अपराधियों ने शराब में निवेश किया है.

गिरफ्तार अपराधियों पर है लूट, डकैती, अपहरण व हत्या के केस दर्ज

एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों की कुंडली खंगाली गयी, तो पता चला कि यह सभी अपराधी पेशेवर हैं. इन अपराधियों की संलिप्तता दानापुर के उर्मिला ज्वेलर्स में डकैती व रूपसपुर के ज्वेलर्स मार्ट में लूट में भी है. साथ ही गिरफ्तार विकास कुमार पर मालसलामी थाने में अहपरण व हत्या के केस दर्ज हैं. वहीं, मारूफगंज मंडी में व्यवसायी पर गोली चला कर लूट में करण चौधरी शामिल था, जो फरार चल रहा था.

Posted by : Thakur Shaktilochan Shandilya

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel