17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना में निगरानी की टीम ने इंजीनियर को घूस लेते रंगे हाथों दबोचा, ठेकेदार की शिकायत की ऐसे बिछाया जाल…

पटना में निगरानी की टीम ने एक एग्जीक्यूटिव इंजीनियर को घूस लेते रंगे हाथों दबोचा है. ठेकेदार की शिकायत पर जाल बिछाकर विजिलेंस ने एग्जीक्यूटिव इंजीनियर राकेश कुमार को आठ लाख रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोच लिया.

बिहार की राजधानी पटना में विजिलेंस ने एक एग्जीक्यूटिव इंजीनियर को रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोच लिया. ठेकेदार के द्वारा एक शिकायत दर्ज करायी गयी थी. जिसके बाद जाल बिछाते हुए विजिलेंस ने एक्शन लिया है. आठ लाख रुपये घूस लेते एग्जीक्यूटिव इंजीनियर राजेश कुमार को गिरफ्तार किया गया है. बता दें कि पिछले कुछ दिनों से विजिलेंस लगातार भ्रष्‍ट अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पटना हाईकोर्ट के कार्यपालक अभियंता (एग्‍जीक्‍यूटिव इंजीनियर) राजेश कुमार के बारे में ये शिकायत विजिलेंस को मिली थी कि प्रोजेक्ट के काम से जुड़े बिल को क्लियर करने के लिए इंजीनियर राकेश रिश्वत की डिमांड करते हैं. बताया जा रहा है कि यह शिकायत लिखित तौर पर खुद ठेकेदार ने ही की थी. जिसके बाद निगरानी की टीम ने जाल बिछाया.

निगरानी मुख्यालय ने DSP सुरेंद्र कुमार महुआर को इस मामले की जांच करने व कार्रवाई करने का जिम्मा सौंपा. निगरानी के अधिकारी ने इंजीनियर राकेश के बारे में तमाम जानकारी जुटानी शुरू की. काले कारनामों और भ्रष्टाचार में लिप्त होने की पुख्ता जानकारी मिलने के बाद निगरानी विभाग की टीम ने जाल बिछाया जिसमें राकेश कुमार उलझ गये. ठेकेदार के हाथों 8 लाख रुपये रिश्वत लेते राकेश कुमार को दबोचा गया.

Also Read: Bihar News: पटना के अटल पथ पर दौड़ती मौत, आए दिन होती है भीषण दुर्घटनाएं, जानिये
वजह…

पटना स्थित कंकड़बाग के नूतन टॉवर में एग्जीक्यूटिव इंजीनियर राकेश का फ्लैट है और यहीं से इसे एक ठेकेदार से 8 लाख रुपए का घूस लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया. निगरानी की टीम अब राकेश कुमार के फ्लैट को खंगाल रही है. कागजात और ज्वेलरी के अलावे अन्य संपत्तियों की भी जांच की जा रही है. राकेश कुमार को निगरानी की टीम ने अपने कब्जे में ले लिया है.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें