पटना. एलसीटी घाट से गंगा पथ पर जाने के लिए जुलाई तक काम पूरा होने की संभावना है. गंगा पथ की ओर जाने के लिए एलसीटी घाट के पास उत्तर साइड की एक लेन सड़क 250 मीटर ऊंची की जायेगी. गंगा चैनल में बन रहे 90 मीटर के पुल की ऊंचाई के कारण सड़क को ऊंचा करने का काम होना है. इसके बनने पर लोग कुर्जी, पाटलिपुत्र, मैनपुरा, बोरिंग केनाल रोड के बीच यातायात की सुविधा सुगम होगी.
बीएसआरडीसी से मिली जानकारी के अनुसार गंगा पथ से एलसीटी घाट पहुंचने के लिए पहले 110 मीटर लंबा मिट्टी बांध पर सड़क बनायी गयी है. उससे आगे बढ़ने पर 90 मीटर का ब्रिज तैयार किया गया है. ब्रिज की ऊंचाई अधिक होने के कारण उस पर जाने के लिए एलसीटी घाट से सटे उत्तर वाली एक लेन सड़क को ऊंचा किया जायेगा. कुर्जी से राजापुर पुल जाने के दौरान एलसीटी घाट के पास लगभग 250 मीटर की लंबाई में सड़क ऊंची होगी.
Also Read: Gold Price Today: चांदी की चमक में आयी कमी, 50 दिन में 7500 रुपए हुआ सस्ता, जानें गोल्ड का लेटेस्ट प्राइस
एलसीटी घाट के पास दक्षिणी लेन की सड़क से आनेवाले यू-टर्न लेकर गंगा पथ से होते हुए दीघा जायेंगे. अशोक राजपथ पर एक गोलंबर होगा, जिसका चक्कर लगा दायें और बायें लेन में आना-जाना होगा. दीघा हाट के पास जाम से आने-जाने में लोग बचेंगे. बोरिंग केनाल रोड, आनंदपुरी, नेहरु नगर, पाटलिपुत्र और कुर्जी इलाके के लोग पीएमसीएच आने-जाने के लिए एलसीटी घाट से सीधे गंगा पथ होकर जा सकते हैं.
पटना. जून के अंत तक अटल पथ में पुनाईचक के पास बन रहे फुट ओवर ब्रिज चालू हो जायेगा. सोमवार की देर रात में फुट ओवर ब्रिज के एक हिस्से का फेब्रिकेशन को ऊपर में सेट किया गया. दूसरा फेब्रिकेशन को सेट करने का काम मंगलवार की रात में हुआ. अब सड़क के दोनों साइड में सीढ़ी बनाने का काम शुरू होगा. यह काम लगभग 15 दिनों में पूरा हो जायेगा. जून के अंत तक इसे चालू कर दिया जायेगा.