19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देहरादून में बिक रही बिहार की फर्जी मेडिकल डिग्री, पुलिस ने 12 लोगों को किया गिरफ्तार

उत्तराखंड एसटीएफ के एसएसपी आयुष अग्रवाल ने बीते एक माह से मिली शिकायत के आधार पर कार्रवाई की थी. शुरुआती जांच में ही ऐसे 36 डॉक्टरों के बारे में जानकारी मिली. पता चला कि उन्होंने राजीव गांधी हेल्थ एंड साइंस यूनिवर्सिटी कर्नाटक से डिग्रियां हासिल की हैं

बिहार के मेडिकल काॅलेज और दूसरे विवि की फर्जी डिग्री देहरादून में धड़ल्ले से बेची जा रही है. उत्तराखंड पुलिस ने आठ-आठ लाख रुपये में बीएएमएस की फर्जी डिग्रियां खरीदकर क्लीनिक चला रहे दो डॉक्टरों की गिरफ्तार करने के मामले में जांच की तो पाया कि बिहार के 17 संस्थानों की सैकड़ों डिग्री से उत्तराखंड में लोग डाॅक्टर की प्रैक्टिस कर रहे हैं.

12 लोग गिरफ्तार 

देहरादून पुलिस ने इस मामले में 12 लोगों को गिरफ्तार किया है. हालांकि, गिरफ्तार लोगों में कोई भी बिहार का नहीं है. उत्तराखंड एसटीएफ के एसएसपी आयुष अग्रवाल ने बीते एक माह से मिली शिकायत के आधार पर कार्रवाई की थी. शुरुआती जांच में ही ऐसे 36 डॉक्टरों के बारे में जानकारी मिली. पता चला कि उन्होंने राजीव गांधी हेल्थ एंड साइंस यूनिवर्सिटी कर्नाटक से डिग्रियां हासिल की हैं. ये डिग्रियां पूरी तरह से फर्जी हैं. इन्हें बाबा ग्रुप ऑफ कॉलेज, मुजफ्फरनगर के मालिक इमरान और इमलाख ने तैयार किया है.

इमलाख खान से बिहार के संस्थानों के नाम के बरामद दस्तावेज

  1. राजकीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी चिकित्सा परिषद, बिहार के विभिन्न नामों के निबंधन प्रमाण, मार्कशीट व प्रोविजनल सर्टिफिकेट , गृह चिकित्सक प्रमाण पत्र व अन्य – 132

  2. राजकीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी चिकित्सा परिषद, बिहार के गृह चिकित्सक प्रमाण पत्र व अन्य-28

  3. बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर बिहार विश्वविघालय के चिकित्सा दक्ष प्रमाण पत्र – 03 बंडल

  4. विभिन्न चिकित्सा प्रमाण पत्र पत्रावली – 03

  5. रवींद्रनाथ मुखर्जी आयुर्वेदिक काॅलेज मोतिहारी के खाली पत्राचार प्रिंटेड लिफाफे – 30

  6. बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर बिहार विश्वविघालय के विभिन्न अभ्यर्थियों के नाम जारी चिकित्सा दक्ष प्रमाण पत्र – 21

  7. बीआरए बिहार यूनिवर्सिटी मुज्जफरपुर के विभिन्न नामों के अंकपत्र – 41

  8. राजकीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी चिकित्सा परिषद, बिहार के गृह चिकित्सक प्रमाण पत्र व अन्य – 28

  9. राजकीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी चिकित्सा परिषद, बिहार के विभिन्न नामों के निबंधन प्रमाण – 14

  10. बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर बिहार विश्वविघालय के विभिन्न नामों के प्रोविजनल सर्टिफिकेट अभ्यर्थियों के नाम जारी – 13 वर्क

  11. बिहार यूनिवर्सिटी मुज्जफरपुर के खाली अंकपत्र बुकलेट – 02 बुकलेट

  12. बीआरए बिहार यूनिवर्सिटी मुज्जफरपुर के खाली अंकपत्र – 07 बुकलेट

  13. मगध यूनिवर्सिटी बोध गया की अंकपत्र बुकलेट – 03 बुकलेट

  14. मगध विश्वविघालय के दो प्रमाण पत्र – 02 खाली बड़े

  15. रवींद्रनाथ मुखर्जी आयुर्वेदिक चिकित्सा महाविघालय मोतिहारी खाली पैड – 03 बुकलेट

  16. रवींद्रनाथ मुखर्जी आयुर्वेदिक काॅलेज व अस्पताल मोतिहारी की खाली बुकलेट – 01 बुकलेट

  17. राजकीय तिब्बी काॅलेज एवं अस्पताल कदमकुआं पटना बिहार खाली लेटर हेड – 01 बंडल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें