20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना के गर्दनीबाग राजकीय गर्ल्स प्लस टू स्कूल के खाते से 1.45 लाख की फर्जी निकासी, क्लोन चेक से निकाला पैसा

पटना के गर्दनीबाग थाने के राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय के खाते से जालसाजों ने तीन क्लोन चेक के माध्यम से 1.45 लाख रुपये की निकासी कर ली. स्कूल का खाता सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की चितकाेहरा शाखा में है. इस संबंध में स्कूल की प्राचार्या पूनम कुमारी ने गर्दनीबाग थाने में मामला दर्ज कराया है.

पटना के गर्दनीबाग थाने के राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय के खाते से जालसाजों ने तीन क्लोन चेक के माध्यम से 1.45 लाख रुपये की निकासी कर ली. स्कूल का खाता सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की चितकाेहरा शाखा में है. इस संबंध में स्कूल की प्राचार्या पूनम कुमारी ने गर्दनीबाग थाने में मामला दर्ज कराया है. बताया जाता है कि 20 जनवरी काे काॅलेज की क्लर्क जब स्कूल का खाता अपडेट करने के लिए बैंक गयीं, तो इसकी जानकारी मिली. मामले में स्कूल की तरफ से पुलिस में शिकायत की गयी है. पुलिस इस फर्जी निकासी के बारे में जांच कर रही है.

हाजीपुर यूको बैंक के खाते में जमा की गयी रकम

जब बैंक से पूरे मामले की जांच की गयी, तो यह पता चला कि एक क्लोन चेक से सात जनवरी काे 48,700 रुपये, 18 जनवरी को दूसरे चेक से 48,700 रुपये व 19 जनवरी काे 47,600 रुपये को हाजीपुर के यूकाे बैंक में मुन्ना सिंह के खाते में जमा किये गये हैं. पुलिस के द्वारा यूको बैंक के इस खाता धारक के बारे में जानकारी ली जा रही है. पुलिस का दावा है कि पूरे मामले का खुलासा जल्द से जल्द किया जा सकेगा.

Also Read: बिहार: चायवाले के खाते में आए 50 लाख, बैंक पहुंचा तो खुला ऐसा राज की सब रह गए हैरान

आखिर कैसे बना लिया क्लोन चेक,उठ रहे सवाल

जालसाजों ने स्कूल के मूल चेक का क्लोन कैसे बना लिया और बैंक ने उसे पास भी कर दिया. इसे लेकर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं. पुलिस इस मामले में बैंक में भी जाकर पूछताछ कर सकती है. गौरतलब है कि हाल ही में पटना विवि के भुगोल विभाग के क्लोन चेक से 72 हजार रुपये की निकासी की गयी थी. इस मामले में अभी भी पुलिस के हाथ खाली है. हालांकि, जांच चल रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें