गोपालगंज. बिहार के गोपालगंज से अब तक की सबसे बड़ी खबर है. जहां अपराधियों ने एक मुखिया की गोली मारकर हत्या कर दी है. घटना थावे थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव की है. अपराधियों ने उस वक्त मुखिया की हत्या की, जब वे अपने ईंट भट्ठा पर जा रहे थे. इस घटना के बाद लोगों में काफी आक्रोश है. आक्रोशित परिजनों ने सदर अस्पताल में हंगामा शुरू कर दिया है. अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर परिजनों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी कर रही है. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. दिनदहाड़े हुई हत्या की इस वारदात से इलाके के लोगों में आक्रोश है.
जानकारी के अनुसार थावे थाना क्षेत्र के फुलुगनी पंचायत के मुखिया मो. कुरैश बाइक से अपने ईंट भट्ठा पर जा रहे थे. इसी दौरान पहले से घात लगाए बाइक सवार अपराधियों ने नारायणपुर गांव के पास मुखिया पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. मुखिया के सिर में गोली लगने से मौके पर ही उनकी मौत हो गई. इस घटना के बाद लोगों में पुलिस के प्रति काफी आक्रोश है. आशंका जताई जा रही है कि चुनावी रंजिश को लेकर वारदातों को अंजाम दिया गया है. इससे पहले बेगूसराय में भी अपराधियों ने एक मुखिया की गोली मारकर हत्या कर दी थी.
Also Read: जदयू MLC राधाचरण व उनके करीबी सहयोगी के ठिकानों पर तीसरे दिन भी छापेमारी जारी, करोड़ों के मिल चुके ट्रांजेक्शन
बताया जा रहा है कि फुलुगनी पंचायत के मोहमद कुरैश की हत्या चुनावी रंजिश को लेकर की गयी होगी. अपराधियों ने मुखिया की हत्या क्यों? और किस लिए की है. इसकी जानकारी अभी तक नहीं हुई है. पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है. हत्या की सूचना मिलने के बाद काफी संख्या में मुखिया के समर्थक सदर अस्पताल पहुंच गए हैं. इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं इस घटना के बाद ग्रामीणों में आक्रोश है.