13.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कांग्रेस अध्यक्ष की हत्या की साजिश रचने के आरोप में भाजपा नेता पर FIR, कर्नाटक चुनाव से पहले बिहार में भूचाल

बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डा अखिलेश प्रसाद सिंह के नेतृत्व में पार्टी के शीर्ष नेताओं ने कर्नाटक के भाजपा नेता मणिकांत राठौड़ के खिलाफ केस दर्ज कराया और पुलिस से कार्रवाई की मांग की है.

पटना. कर्नाटक के भाजपा नेता मणिकांत राठौड़ के खिलाफ कांग्रेस ने पटना के पाटलिपुत्र थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डा अखिलेश प्रसाद सिंह के नेतृत्व में पार्टी के शीर्ष नेताओं ने कर्नाटक के भाजपा नेता मणिकांता राठौड़ के खिलाफ केस दर्ज कराया और पुलिस से कार्रवाई की मांग की है. कर्नाटक के चित्तापुर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी मणिकांता राठौड़ पर आरोप है कि उन्होंने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद मल्लिकार्जुन खरगे को परिवार समेत जान से मारने की धमकी दी हैं. इस संदर्भ में सामने आये ऑडियो के आधार पर बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह अपने वरिष्ठ नेताओं के साथ भाजपा नेता के खिलाफ केस दर्ज कराया.

कोई अप्रिय घटना घट सकती है

अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि बिहार के सभी कांग्रेस नेता भयभीत हैं. उन्हें डर है कि हमारे नेता के साथ कभी भी कोई अप्रिय घटना घट सकती है. उन्होंने कहा कि हमने पूर्व में कई नेताओं को आतंकी हमलों में खोया है. ऐसे में डर है कि भाजपा नेता स्वंय या किसी और से भी इस घटना को अंजाम दिलवा सकते हैं. कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा के राज्य एवं केन्द्रीय नेतृत्व को यह बात पच नहीं रही कि खरगे एक दलित मजदूर के घर में पैदा होकर अखिल भारतीय कांग्रेस की अध्यक्ष के मुकाम तक कैसे पहुंच गये. उन्होंने कहा कि कर्नाटक के धरती पुत्र खरगे को वहां की जनता से जो अपार स्नेह मिल रहा है उससे भाजपा बौखला गयी है. भाजपा डर रही है कि कर्नाटक विधान सभा चुनाव में कहीं उसका सुपड़ा साफ न हो जाये.

खरगे की मौत की कामना तक कर डाली

अखिलेश सिंह ने कहा कि पहले से ही भाजपा के नेता खरगे के बारे में अपमानजनक टीका-टिप्पणी करती रही है. यहां तक कि प्रदेश भाजपा के महासचिव एवं विधायक मदन दिलावर ने पिछले 2 मई को खरगे की मौत की कामना तक कर डाली. इस बयान पर अफसोस जाहिर करते हुए अखिलेश सिंह ने कहा कि इतनी बड़ी बात हो जाने के बाद भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा का शीर्ष नेतृत्व ने चुप्पी साध रखी है, जो बेहद शर्म की बात है. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डा.अखिलेश प्रसाद सिंह ने पटना के पाटलिपुत्र थाने में कर्नाटक के BJP नेता मणिकांता राठौड़ के खिलाफ केस दर्ज कराया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें