बिहार के नालंदा से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. एक चलती स्कॉर्पियो में आग लग गई . बीच सड़क पर धू-धू कर जलती गाड़ी को देख इलाके में सनसनी फैल गई. लोगों ने आग बुझाने का प्रयास भी किया लेकिन सफल नहीं हो सके.
नालंदा के छबिलपुर थाना क्षेत्र के लोदीपुर गांव के पास बीच सड़क पर एक स्कॉर्पियो से आग की लपटें बाहर आना शुरू कर दी. इंजन में आग लगने के बाद इसने पूरी गाड़ी को अपने चपेट में ले लिया. गाड़ी का चालक बाहर निकलर भागने में सफल रहा वहीं तमाम कोशिशों के बाद भी गाड़ी को आग की चपेट में जाने से नहीं बचाया जा सका.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, स्कॉर्पियो इस्लामपुर से राजगीर की ओर जा रही थी. इस दौरान बीच में ही गाड़ी का टायर पंचर हो गया. आस-पास कोई पंचर बनाने वाले मैकेनिक के नहीं मिलने के कारण ड्राइवर उसी हालत में गाड़ी पंक्चर चक्के की गाड़ी को लेकर निकल गया. इसी दौरान घर्षण के कारण चक्के में आग पकड़ लिया और फिर इसकी लपटें तेज होनी शुरू हुई.
बताया जा रहा है कि आग ने गाड़ी को अपने आगोश में लेना शुरू कर दिया. हालात खराब होता देख ड्राइवर गाड़ी से बाहर निकल भागा. वहीं स्थानीय लोगों ने जब गाड़ी को जलते देखा तो बर्तन में पानी लेकर दौड़े. लेकिन आग की लपटें इतनी तेज हो चुकी थी कि बुझने का नाम नहीं ले रही थी.
घटना की जानकारी मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और अग्निशमन की मदद से आग पर काबू पाया गया. वहीं गाड़ी के नंबर से वाहन मालिक का पता लगाया जा रहा है. वाहन चालक मौके से फरार है.