14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना से फर्जी दाखिला पत्र लेकर कोलकाता के मेडिकल कॉलेजों में पहुंचे 5 युवक गिरफ्तार, जांच में जुटी पुलिस

पटना से फर्जी दाखिला पत्र लेकर कोलकाता के मेडिकल कॉलेजों में पहुंचे 5 युवक गिरफ्तार है. आरजीकर मेडिकल कॉलेज की ओर से पुलिस को फर्जीवाड़े की जानकारी दी गयी थी. पुलिस सभी गिरफ्तार लोगों से पूछताछ कर रही है.

पटना. फर्जी दाखिला पत्र लेकर कोलकाता के दो सरकारी मेडिकल कॉलेजों में पहुंचे पांच युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इनके नाम राजीव रंजन, राहुल कृष्णा, मुशर्रफ सरफरोज, मोहम्मद साजिद और सीजर अय्यर बताये गये हैं. सभी पटना के सुल्तानगंज के निवासी बताये गये हैं. इनमें से तीन आरजीकर मेडिकल कॉलेज और शेष दो चितरंजन नेशनल मेडिकल कॉलेज में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने पहुंचे थे. तीन आरोपितों को टाला और दो आरोपितों को बेनियापुकुर थाने की पुलिस ने पकड़ा है.

पांच युवक गिरफ्तार

जानकारी के अनुसार, आरजीकर मेडिकल कॉलेज की ओर से पुलिस को फर्जीवाड़े की जानकारी दी गयी थी. बताया गया कि तीन युवक मेडिकल की पढ़ाई के लिए पहुंचे थे. जांच में दो युवकों के दाखिला पत्र फर्जी पाये गये हैं, जबकि तीसरा किसी अन्य युवक का दाखिला पत्र लेकर आया था. इसके बाद टाला थाने की पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया. इसी तरह की शिकायत चितरंजन नेशनल मेडिकल कॉलेज की तरफ से बेनियापुकुर थाने को मिली थी. बताया गया कि दो युवक यहां फर्जी दाखिला पत्र लेकर पहुंचे हैं. इनमें से एक का दाखिला पत्र फर्जी है और किसी और के नाम का दाखिला पत्र लेकर आया है. इसके बाद इन दोनों को भी गिरफ्तार कर लिया गया.

Also Read: संगीत नाटक अकादमी अवार्ड के लिए बिहार के 12 लोग चयनित, पीएम मोदी देंगे पुरस्कार
दलाल के माध्यम से मिला था फर्जी दाखिला पत्र

प्राथमिक पूछताछ में पता चला कि गिरफ्तार युवकों को बिहार में दाखिला पत्र दलाल के माध्यम से मिला था. पकड़े गये छात्रों से पूछताछ में पुलिस का अनुमान है कि बिहार में एक ऐसा गिरोह काम कर रहा है, जो देश के विभिन्न राज्यों में मेडिकल कॉलेजों में दाखिले का प्रलोभन देकर युवकों को फर्जी दाखिला पत्र थमा दे रहा है. इस गिरोह तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें