पटना. गांधी मैदान में गुरुवार की सुबह नौ बजे राज्यपाल झंडा फहरायेंगे. गणतंत्र दिवस समारोह के लिए मंगलवार को जवानों ने परेड का अंतिम रिहर्सल किया. परेड में जवानों का जुनून व जोश दिखा. परेड में 20 टुकड़ियों के जवानों की कदम से कदम ताल का नजारा देखने को मिला. प्रमंडलीय आयुक्त कुमार रवि ने शहीद ए कारगिल स्मृति स्थल पर माल्यार्पण व गांधी मैदान में परेड के अंतिम रिहर्सल का निरीक्षण किया. गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर असामाजिक तत्वों पर विशेष निगरानी रहेगी. क्यूआरटी आकस्मिक स्थिति से निबटेगा. विधि-व्यवस्था के लिए गांधी मैदान को चार सेक्टर व आवश्यकतानुसार सब-सेक्टर में विभाजित कर 111 मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारी तैनात किये गये हैं.
गांधी मैदान में 26 जनवरी को होने वाले राजकीय समारोह के कारण गुरुवार को शहर की ट्रैफिक व्यवस्था बदली हुई रहेगी. सुबह 7 बजे से लेकर राजकीय समारोह के खत्म होने तक कुछ रूटों पर गाड़ियां नहीं चलेगी. इसके लिए पटना ट्रैफिक पुलिस की तरफ से व्यवस्थाओं में किए गए बदलाव को लेकर डिटेल्स जारी किया गया है.
-
फ्रेजर रोड के पश्चिमी फ्लैंक डाकबंगला चौराहा से गांधी मैदान तक सुबह से समारोह की खत्म होने तक गाड़ियां नहीं चलेगी.
-
न्यू डाकबंगला रोड से एसपी वर्मा रोड में कोई भी कोई गाड़ी नहीं जाएगी.
-
चिरैयाटांड पुल के पास दुर्गा मंदिर के ऊपर व नीचे से मालवाहक गाड़ियां उत्तर गोरिया टोली की ओर नहीं जा पाएंगी.
-
पटना जंक्शन फ्लाईओवर से रामगुलाम चौक की ओर भी किसी गाड़ी को नहीं जाने दिया जाएगा.
-
मीठापुर आरओबी गोलंबर से मालवाहक गाड़ियां उत्तर की ओर बुद्ध मार्ग की तरफ नहीं जा पाएंगी.
-
आर ब्लाक गोलंबर से कोई भी मालवाहक गाड़ी उत्तर की ओर यानी आयकर गोलंबर तक नहीं आ सकेगी.
-
बेली रोड में डुमरा चौकी से भट्टाचार्य चौराहा तक मालवाहक गाड़ियों की इंट्री पर रोक रहेगी.
-
पुलिस लाइन तिराहा से कोई भी कॉमर्शियल गाड़ी पूरब गांधी मैदान की ओर से दक्षिण की तरफ बुद्ध मार्ग नहीं आएगी.
Also Read: बिहार में कल होगी विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा-अर्चना, प्रतिमाओं को अंतिम रूप देने में जुटे करीगर
-
पटना जंक्शन से गांधी मैदान आने वाले आटो पटना जंक्शन-डागबंगला चौराहा होते हुए, वहां से दाहिने मुड़कर न्यू डाकबंगला रोड भट्टाचार्य चौक होते हुए, बाएं से मुड़कर एग्जीविशन रोड में बिग बाजार से दक्षिण कटिंग तक आएंगे.
-
गांधी मैदान से गाड़ी वापस भट्टाचार्य मोड़, सीडीए बिल्डिंग-गोरियाटोली होते हुए पटना जंक्शन तक जाएगी.
-
बांकीपुर बस डिपो से चलने वाली बिहार राज्य पथ परिवहन निगम की बसों का परिचालन वीरचंद पटेल पथ स्थित सुल्तान पैलेस से आर ब्लाक हार्डिंग पार्क होते हुए होगा.
-
वोल्टास मोड़ से उत्तर की ओर जाने वाली गाड़ियां विद्यापति मार्ग से बुद्ध मार्ग होते हुए पुलिस लाइन तिराहा तक ही जा सकेंगी.
-
महिलाओं का इंट्री गांधी मैदान के गेट नंबर 12 व 13 से होगी. इनके बैठने के लिए परेड ग्राउंड के दक्षिण-पश्चिम में जगह रिजर्व की गई है. स्टूडेंट्स की इंट्री गांधी मैदान के गेट नंबर 2, 3 और 4 से जबकि, आम लोगों के लिए गेट नंबर 6 और 7 से इंट्री की व्यवस्था की गई है.