16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Floods in Bihar: नेपाल के संबंधित अफसरों के साथ समन्वय कर सभी लंबित योजनाओं को पूर्ण करें : CM नीतीश

Floods in Bihar: पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कोसी, गंडक, कमला एवं अन्य नदियों पर प्रस्तावित कटाव निरोधक कार्यों की स्थिति एवं संभावित बाढ़ की पूर्व तैयारियों को लेकर मंगलवार को उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की. उन्होंने संभावित बाढ़ से बचाव की सारी तैयारियां पूर्व से ही रखने का निर्देश दिया.

पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कोसी, गंडक, कमला एवं अन्य नदियों पर प्रस्तावित कटाव निरोधक कार्यों की स्थिति एवं संभावित बाढ़ की पूर्व तैयारियों को लेकर मंगलवार को उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की. उन्होंने संभावित बाढ़ से बचाव की सारी तैयारियां पूर्व से ही रखने का निर्देश दिया.

जानकारी के मुताबिक, मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि कोसी, गंडक, कमला, अन्य नदी बेसिन और सीमावर्ती क्षेत्रों में जहां पिछली बार कटाव हुआ था, उन स्थलों पर सुरक्षा हेतु बाढ़ सुरक्षात्मक कार्यों का कार्यान्वयन पूरी तत्परता से करें. बाढ़ सुरक्षा से संबंधित सभी लंबित योजनाओं को पूर्ण करने के लिए नेपाल के भी संबंधित अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर कार्य को शीघ्र पूरा करें.

उन्होंने कहा कि तटबंधों के किनारे पौधरोपण किये जाएं. इससे तटबंधों को मजूबती मिलेगी. साथ ही रिसाव भी नियंत्रित होगा. सभी तटबंधों के महत्वपूर्ण और स्ट्रैटिजिक स्थानों पर बाढ़ संघर्षात्मक सामग्रियों का भंडारण पर्याप्त मात्रा में रखें, ताकि बाढ़ की स्थिति में निरोधात्मक कार्य सुचारू रूप से किया जा सके.

साथ ही कहा कि कमला बलान तटबंध की मजबूती के लिए तटबंधों में स्टील सीट पायलिंग की जा रही है. इस तरह का प्रयोग बिहार में पहली बार हो रहा है. इससे तटबंध को मजबूती मिलेगी. संभावित बाढ़ को देखते हुए ललबेकिया दायां मार्जिनल बांध एवं कमला वियर के बायें एवं दायें मार्जिनल बांध पर बाढ़ संघर्षात्मक सामग्रियों का भंडारण पर्याप्त मात्रा में रखें. कोसी बेसिन में प्रस्तावित 22 कार्यों में से 15 अदद कार्यों को पूर्ण करा लिया गया है. शेष सात कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के लिए कार्य में तेजी लाएं.

जल संसाधन विभाग के प्रस्तुतीकरण में बताया गया कि कमला वियर के बायें एवं दायें गाइड बांध का ब्रीच क्लोजर/सुरक्षात्मक कार्य अभी अपूर्ण है. मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि संबंधित अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर कार्य को शीघ्र पूर्ण करें. उन्होंने कहा कि वाल्मीकिनगर स्थित गंडक बराज का लगातार निरीक्षण किया जाये. अगर बराज के किसी गेट में कोई समस्या हो, तो सुरक्षात्मक कार्य शीघ्र किये जाये.

निरीक्षण कार्य में लगे सभी अधिकारी/इंजीनियर सतर्क रहें. अधिकारियों को इसके लिए प्रशिक्षित भी किया जाये. जल संसाधन विभाग द्वारा बताया गया कि पूर्वी चंपारण के बेलवा धार में एंटी फ्लड स्लुईस गेट निर्माण का कार्य चल रहा है. मुख्यमंत्री ने कार्य को शीघ्र पूरा करने तथा वहां विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश दिया. मुख्यमंत्री ने कहा कि संचार व्यवस्था और सुदृढ़ रखें, ताकि बाढ़ की स्थिति में भी संचार व्यवस्था पूरी तरह बहाल रहे. बाढ़ की स्थिति में लोगों को राहत पहुंचाने के लिए जो भी कार्य किये जाने हैं, एसओपी के अनुसार वे सारी तैयारियां की जाएं, ताकि किसी को भी कोई कठिनाई ना हो.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें