पटना सिटी इलाके में ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर करने के लिए पटना घाट से पटना साहिब स्टेशन तक फोरलेन सड़क बनेगी. इस सड़क का निर्माण कार्य रेलवे की ओर से जमीन हस्तांतरण की प्रक्रिया पूरी होने के बाद शुरू होगा. जमीन मिलने के बाद शहर के इस हिस्से को भी अटल पथ की तरह फोरलेन सड़क में विकसित किया जाएगा.
रेलवे से जमीन मिलने पर शुरू होगा निर्माण
विधानसभा में इस संबंध में पूछे गये सवाल के जवाब में पथ निर्माण मंत्री ने कहा कि जमीन मिलते ही कार्य प्रारंभ कर दिया जायेगा. रेलवे लाइन हटाकर फोर लेन पथ निर्माण की निविदा जनवरी, 2022 में आमंत्रित की गयी थी. निविदा निस्तार कर ठेकेदार का चयन कर लिया गया है. पटना सिटी पथ प्रमंडल में पड़ने वाले पटना घाट रेलवे स्टेशन हटा कर दो लेन के पथ निर्माण कार्य आठ माह बीत जाने के बाद आरंभ नहीं होने का मामला सदन में उठा था. पूर्व मंत्री यादव ने कहा कि इसकी निविदा फरवरी 2020 में ही आमंत्रित की गयी थी जिसका निष्पादन जुलाई 2022 में कर ठेकेदार का चयन भी कर लिया गया था. बावजूद अब तक कार्य प्रारंभ नहीं हुआ है.
लोगों को होगी सुविधा
पटना घाट से लेकर पटना साहिब रेलवे स्टेशन तक इस फोरलेन सड़क का निर्माण होने से पूर्वी पटना के लोगों को आवागमन में काफी सुविधा होगी. इस लाके में कारोबारी स्थल मारुफ़गंज मंडी होने से पटना के बड़े व्यवसायी यहां से सामान ले जाते हैं. लेकिन अभी अकसर जाम की समस्या होने की वजह से उन्हें काफी परहससनी का सामना करना पड़ता है. लेकिन इस सड़क के निर्माण के बाद व्यवसाइयों को सामन लाने और ले जाने में काफी सहूलियत होगी. इसके साथ ही पटना के जेपी गंगा पथ से पटना साहिब स्टेशन जाना भी आसान हो जाएगा.