23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना के निजी होटल में चार युवकों ने नाबालिग से तीन दिन तक किया दुष्कर्म, पुलिस ने तीन को पकड़ा, एक फरार

किशोरी ने पुलिस को बताया कि तीन दिनों तक सभी लड़के उसे डरा धमका कर होटल में रखे रहे और कहा कि अगर किसी को कुछ भी बताया, तो जान से मार देंगे. जांच में यह भी बात आयी है कि किशोरी पहले भी घर से भाग चुकी है.

पटना के पीरबहोर थाना क्षेत्र के गोविंद मित्रा रोड स्थित निजी होटल में एक नाबालिग के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है. चार युवकों ने एक नहीं बल्कि तीन दिनों तक दो अलग-अलग होटलों में गैंगरेप किया. इस मामले का पता तब चला जब नाबालिग किसी तरह दरिंदों के चंगुल से निकल भागी. इस मामले में पीरबहोर थाने की पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है और वहीं एक फरार हो गया है. फरार आरोपित नाबालिग का प्रेमी है और पूर्णिया का रहने वाला है. मुख्य आरोपित की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है. मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपित के ममेरे भाई सौरभ कुमार, मो सन्नी और महफूज को गिरफ्तार कर लिया है.

प्रेमी ने ही रची साजिश 

दरअसल प्रेमिका को जाल में फंसाकर उसने ही गैंगरेप की साजिश रची. इधर, नाबालिग का मेडिकल करा दिया गया है. अब पुलिस उसका कोर्ट में 164 का बयान दर्ज करायेगी. पीरबहोर थानेदार सबीह उल हक ने बताया कि मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं एक आरोपित को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

घर से भाग गयी थी नाबालिग, प्रेमी ने कहा-चलो होटल

मिली जानकारी के अनुसार 16 वर्षीय किशोरी अपने घर से भाग गयी थी. नाबालिग के लापता होने की शिकायत परिजनों ने आलमगंज थाने में की. किशोरी घर से भाग कर पथरीघाट पहुंची और वहां से अपने प्रेमी को फोन कर मिलने बुलाया. इसके बाद प्रेमी अपने ममेरे भाई सौरभ, दोस्त मो सन्नी और महफूज के साथ वहां पहुंच गया. इसके बाद किशोरी के साथ सभी जीएम रोड स्थित होटल पहुंचे. इसके बाद सभी ने बारी बारी से उसके साथ रेप किया.

रेप करने के बाद सौरभ और उसका भाई तीन जून को हो गये फरार

नाबालिग ने पुलिस को बताया कि तीन जून की सुबह सौरभ और उसका भाई होटल से निकल गये. इसके बाद मो सन्नी और महफूज उसे दूसरे होटल में ले गये और फिर दोनों ने उसके साथ गैंगरेप किया. तीन जून की देर शाम नाबालिग मौका देखकर होटल से निकल गयी और भाग कर गांधी मैदान पहुंची. यहां उसने अपने एक दोस्त को फोन किया और उसे बुलाया. इसके बाद युवती दोस्त के साथ अपने घर पहुंची और मां पिताजी को घटना की जानकारी दी. मामला सामने आने के बाद किशोरी परिजनों के साथ चार जून को आलमगंज थाना पहुंची और पुलिस से लिखित शिकायत की. आलमगंज ने मामले को पीरबहोर थाने को फॉरवर्ड कर दिया.

Also Read: बिहार: लॉटरी का लालच देकर ली सारी जानकारी, फिर फोटो एडिट कर बनायी अश्लील तस्वीर और करने लगा ब्लैकमेल
जान से मारने की दी थी धमकी

किशोरी ने पुलिस को बताया कि तीन दिनों तक सभी लड़के उसे डरा धमका कर होटल में रखे रहे और कहा कि अगर किसी को कुछ भी बताया, तो जान से मार देंगे. जांच में यह भी बात आयी है कि किशोरी पहले भी घर से भाग चुकी है. घटना की पूरी साजिश किशोरी के प्रेमी ने ही रची थी. प्रेमी के कहने पर ही किशोरी घर से भागी थी. हालांकि पुलिस मामले की जांच कर रही है. मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने फॉरेंसिक टीम को बुलाकर होटलों में जांच भी की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें