15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार के आयुष अस्पतालों में शुरू होगी नयी सुविधा, मिलेंगी 283 प्रकार की मुफ्त आयुर्वेदिक व यूनानी दवाएं

बिहार में आयुर्वेदिक पद्धति से इलाज की व्यवस्था 125 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में है, जबकि 579 अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में आयुर्वेदिक पद्धति से इलाज की व्यवस्था है. यहां इलाज कराने वाले मरीजों को अब मुफ्त में आयुर्वेद और यूनानी की दवाएं उपलब्ध होंगी.

बिहार में आयुष पद्धति से इलाज कराने वाले मरीजों को अब मुफ्त में आयुर्वेद और यूनानी की दवाएं उपलब्ध होंगी. सरकार राज्य की आयुष डिस्पेंसरियों के साथ ही अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में मुफ्त दवाएं उपलब्ध करायेगी. राज्य आयुष समिति ने इसको लेकर राज्य के विभिन्न जिलों में दवा आपूर्ति के लिए केंद्र सरकार और राज्य सरकार के पब्लिक अंडरटेकिंग कंपनियों के चयन के लिए टेंडर जारी किया है.

20 करोड़ की दवाएं खरीदी जानी हैं

राज्य आयुष समिति की ओर से 20 करोड़ की दवाएं खरीदी जानी हैं. इसमें 88790 रुपये की दर से प्रति अस्पताल के लिए आयुर्वेदिक दवाओं की खरीद होगी, जबकि 99,956 रुपये की दर से प्रति अस्पताल के लिए यूनानी दवा की खरीद की जानी है. राज्य में आयुर्वेदिक पद्धति से इलाज की व्यवस्था 125 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में है, जबकि 579 अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में आयुर्वेदिक पद्धति से इलाज की व्यवस्था है.

10 साल पहले खरीदी गयी थी दवाएं 

इसके अलावा राज्य में आयुर्वेद की कुल 95 डिस्पेंसरियां हैं, जहां पर सिर्फ आयुर्वेदिक चिकित्सकों द्वारा इलाज किया जाता है. इसी प्रकार से यूनानी पद्दति से राज्य के 50 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों, 202 अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों और 56 यूनानी डिस्पेंसरियों में यूनानी पद्धति से इलाज किया जाता है. पिछले 10 साल पहले इन अस्पतालों में आयुष पद्धति से इलाज कराने वाले मरीजों के लिए दवाएं खरीदी गयी थीं.

दो बार जारी हआ था टेंडर

राज्य आयुष समिति द्वारा इस बीच दो बार दवाओं की खरीद को लेकर टेंडर जारी किया गया, जिसे बाद में रद्द कर दिया गया. अब समिति ने यह निर्णय लिया है कि आयुष की दवाएं भारत सरकार की संस्था इंडियन मेडिकल फार्मास्युटिकल कॉरपोरेशन लिमिटेड से कम- से- कम 50 प्रतिशत दवाओं की खरीद की जायेगी.

Also Read: बिहार सरकार ने मुफ्त कैंसर दवाओं के लिए उपलब्ध करा दी है राशि, फिर भी नहीं मिल रही दवा, जानें कारण
आयुष समिति ने जरूरी दवाओं की सूची की तैयार

राज्य आयुष समिति द्वारा एलोपैथिक दवाओं के तर्ज पर आवश्यक आयुष दवाओं की सूची भी तैयार की गयी है. इसमें आयुर्वेदिक पद्धति से इलाज कराने वाले मरीजों को 130 प्रकार की दवाओं को मुफ्त उपलब्ध कराने का प्रावधान है. इसी प्रकार से यूनानी पद्धति से इलाज कराने वाले मरीजों को 153 प्रकार की मुफ्त दवा उपलब्ध कराने का प्रावधान किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें