पटना. दीघा के कुर्जी बालू पर के रहने वाले मनीष कुमार ने दीघा थाना में 9.25 लाख की ठगी का केस कराया है. मनीष ने नेशनल साइबर पोर्टल पर भी शिकायत दर्ज की थी. मनीष ने कहा कि पैसा जिस अकाउंट में गया था, उसे होल्ड कर दिया गया है. जांच चल रही है. उन्होंने पुलिस से बताया कि उनके जीजा को अज्ञात नंबर से फोन आया. फोन करने वाले ने खुद को संजीत बताते हुए बात की. संजीत जीजा के दोस्त का नाम है और वह उसे अपना दोस्त समझ कर बात करने लगे.
संजीत ने मनीष के जीजा से मदद मांगी और कहा कि उसका वीजा अमेरिका में फंस गया है. उसे क्लीयर कराने में कुछ पैसे की जरूरत है. दोस्त को मुसीबत में देख उन्होंने साले और ससुर के खाते से दिये गये यूपीआइ नंबर पर 9.25 लाख ट्रांसफर कर दिये. पैसे ट्रांसफर करने के जब कंफर्म होने के लिए दोस्त को फोन किया तो साफ हुआ कि वे ठगी के शिकार हो गये हैं. 23 मार्च को मामले में दीघा थाना में केस दर्ज हुआ.
ठगी के एक अन्य मामले में बदमाशों ने विनोद प्रसाद का एटीएम कार्ड बदल खाते से 38 हजार पांच सौ रुपये की निकासी कर ली. उन्होंने बताया कि वे दीघा पोलसन रोड स्थित एसबीआइ की एटीएम से पैसा निकालने गये थे. वे एटीएम के केबिन में घुसे ही थे कि एक लड़का मदद करने का झांसा देकर अंदर आ गया. उसकी मदद से विनोद ने एटीएम से 20 हजार रुपये निकाले और घर चले आये. दूसरे दिन उनके मोबाइल पर बैंक का फोन आया कि आपके खाते में पर्याप्त पैसा नहीं है. उन्होंने देखा कि एटीएम बदल लिया है. उनके खाते में 40 हजार रुपया बचा हुआ था, जिसमें से शातिरों ने 38 हजार पांच सौ रुपये निकाल लिये. मामले में विनोद प्रसाद ने अज्ञात युवक के खिलाफ दीघा थाने में केस किया है. पुलिस छानबीन कर रही है. विनोद रामजीचक दीघा का रहने वाला है.
Also Read: बिहार में कोरोना ने फिर पकड़ी रफ्तार, पटना में मिले 11 नए केस, एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर हुई 27