पटना के विभिन्न घाटों पर गंगा का उफान जारी है. आंकड़ों के मुताबिक गांधी घाट पर गंगा का जल स्तर खतरे के निशान से करीब दो मीटर ऊपर था. इसी तरह दीघा, मनेर, फतुहा व हथिदह में गंगा का जल स्तर लाल निशान के ऊपर है. हाजीपुर के शिवनगर चौक पर साइकिल लेकर पार करता बुजुर्ग.
स्कूल में घुसा बाढ़ का पानी | प्रभात खबर
हाजीपुर के जड़ावनपुर मार्केट में बाढ़ का पानी घुस गया है. तेरसिया के पाया नंबर एक के पूर्वी लेन की तरफ गंगा नदी तेरसिया के इलाके में तेजी से फैल रहा है. लेकिन पश्चिमी लेन की तरफ से अभी गंगा नदी का पानी नहीं फैल रहा है. यहां अब लोग नदी के पानी बढ़ने की तेजी देखते हुए ऊंचे स्थानों की ओर रवाना होने की तैयारी करने लगे हैं.
हाजीपुर के जड़ावनपुर मार्केट में घुसा बाढ़ का पानी. | प्रभात खबर
हाजीपुर के महनार में गंगा के बढ़ते जल स्तर के कारण नगर पर्षद महनार के निचले इलाकों में बाढ़ का पानी घुसने से बाढ़ का संकट पैदा होने की आशंका बढ़ गयी है. प्राथमिक विद्यालय फतेहपुर कमाली सहित वार्ड संख्या 21 के जंगलिया टोले में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है.
जड़ावनपुर मार्केट में घुसा पानी. | प्रभात खबर
गंगा और गंडक नदी के जल स्तर में लगातार वृद्धि हो रही है. विशेषकर गंगा नदी के बढ़ते जल स्तर के कारण तेरसिया और हाजीपुर शहर के निचले इलाके में नदी का पानी पहुंच गया है. इस कारण कई लोग अब प्रभावित हो गये हैं.
नाव से सुरक्षित स्थान पर जाते ग्रामीण | प्रभात खबर
गंगा के जल स्तर में वृद्धि होने के साथ ही फतेहपुर कमाली विद्यालय परिसर और जंगलिया टोला इसका शिकार बनता है. बाढ़ से बचाव कार्य के दौरान हसनपुर में दो सौ मीटर में बांध को ऊंचा कर दिया गया. लेकिन बड़ी आबादी को इससे वंचित रखा गया. सैकड़ों घरों में बाढ़ का पानी घुस गया है.
गंगा नदी के पानी से प्रभावित दर्जनों घर. | प्रभात खबर
हाजीपुर के नगर पर्षद महनार के वार्ड संख्या 19 स्थित फतेहपुर कमाली प्राथमिक विद्यालय के परिसर में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है. इसके कारण विद्यालय के बच्चों को विद्यालय आने से रोक दिया गया है.
विद्यालय में घुसा बाढ़ का पानी | प्रभात खबर
गंगा के जल स्तर लगातार हो रही वृद्धि से प्रखंडवासी काफी चिंतित हैं. प्रखंड के निचले इलाके वाली पंचायतों में गंगा का पानी प्रवेश कर चुका है. कई पंचायतों की मुख्य सड़क से संपर्क टूट चुका है. कई ग्रामीण सड़कों पर भी बाढ़ का पानी चढ़ चुका है. राघोपुर पहाड़पुर पूर्वी में एक युवक पानी को पार कर रहा है.
राघोपुर पहाड़पुर पूर्वी में पानी को पार करता युवक | प्रभात खबर
राघोपुर की जुड़ावनपुर पंचायत में बाढ़ का पानी घुस गया है. पशुपालक चारा लेने के लिए एक स्थान से दूसरे स्थान पर जान जोखिम में डाल कर आ-जा रहे हैं. प्रशासनिक स्तर पर कोई व्यवस्था नहीं किये जाने से प्रखंडवासियों में काफी नाराजगी है.
राघोपुर की जुड़ावनपुर पंचायत में घुसा बाढ़ का पानी. | प्रभात खबर
सुखाड़ से पीड़ित बिदुपुर प्रखंड की कई पंचायतों में बाढ़ का पानी फैलने से लोग सहम गये हैं. एक ओर जहां लोग सुखाड़ से परेशान हैं, वहीं जुड़ावनपुर, कंचनपुर, चेचर, सैदपुर गणेश आदि पंचायतों के लोग बाढ़ की आशंका से भयभीत हैं. सहदेई बुजुर्ग के गनियारी टोला में बाढ़ के पानी को पार करती महिला.
सहदेई बुजुर्ग के गनियारी टोला में बाढ़ के पानी को पार करती महिला. | प्रभात खबर