पटना : गोपालगंज ट्रिपल मर्डर केस को लेकर बिहार में सियासी आरोप-प्रत्यारोप शुरू हो गया है. बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष सह आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने गोपालगंज ट्रिपल मर्डर को लेकर मंगलवार को राज्य सरकार पर हमला बोला. उसके बाद जेडीयू प्रवक्ता ने पलटवार करते हुए कहा कि भ्रम फैलाने की कोशिश ना करें तेजस्वी जी.
पार्टी कार्यालय में प्रेस वार्ता कर उन्होंने सरकार पर अपने विधायक को बचाने का आरोप लगाया. साथ ही सवाल उठाते हुए पूछा कि कार्रवाई कब तक होगी और कब जेडीयू विधायक को गिरफ्तार किया जायेगा. यही नहीं, उन्होंने गिरफ्तारी की समय सीमा नहीं बताये जाने पर आंदोलन की चेतावनी दी.
आरजेडी नेता के प्रेस कॉन्फ्रेन्स के बाद जेडीयू प्रवक्ता निखिल मंडल ने वीडियो संदेश जारी कर तेजस्वी यादव पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा है कि तेजस्वी जी मुद्दे को भटकाने की कोशिश ना करें. जिस वीडियो का जिक्र आप कर रहे हैं, वह काफी पुराना है.
वहीं, जो उत्तर प्रदेश पुलिस प्रशासन की बात कर रहे हैं, वह अलग मुद्दा है. गोपालगंज ट्रिपल मर्डर को लेकर बिहार पुलिस तेजी से मामले की छानबीन कर रही है. साक्ष्य और सबूत के साथ कार्रवाई भी कर रही है. एसआईटी का भी गठन हुआ है.
निखिल मंडल ने कहा कि सब कुछ क्लियर है. आप भ्रम की स्थिति पैदा करना चाहते हैं. हम एक बार फिर कहते हैं कि ना हम किसी को फंसाते हैं और ना ही हम किसी को बचाते हैं. यही एकमात्र सच्चाई है.